Hindi News

indianarrative

Post Office की इस स्कीम में आंख बंद कर लगा दे पैसा- होगी लाखों की कीमाई- देखे पूरी जानकारी यहां

पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम

अगर आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स एक बेहतर ऑप्शन है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में मौजूदा समय में सालाना 6.6 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। इस स्कीम में ब्याज का भुगतान मासिक तौर पर किया जाता है। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में अधिकतम निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये है।

एक व्यक्ति मंथली इनकम स्कीम में ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपये का ही निवेश कर सकता है। इसमें ज्वॉइंट अकाउंट में उसका हिस्सा भी शामिल है। ज्वॉइंट अकाउंट में एक व्यक्ति के हिस्से को कैलकुलेट करने के लिए, हर ज्वॉइंट होल्डर का ज्वॉइंट अकाउंट में बराबर हिस्सा रहेगा। इस सरकारी स्कीम में एक वयस्क या तीन वयस्क तक साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा किसी कमोज दिमाग के व्यक्ति या नाबालिग की ओर से अभिभावक भी खाता खोल सकता है। मंथली इनकम स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में भी अकाउंट खोल सकता है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट को खोलने की तारीख से पांच साल खत्म होने पर बंद किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को संबंधित पोस्ट ऑफिस में पासबुक के साथ उपयुक्त ऐप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट करना होगा। अगर खाताधारक की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाती है, तो अकाउंट को बंद किया जा सकता है। और राशि उसके नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को रिफंड कर दी जाएगी। ब्याज का भुगतान जिसमें रिफंड किया जा रहा है, उससे पिछले महीने तक किया जाएगा।