दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कम क्षमता के साथ मेट्रो को चलाना आर्थिक रूप से उतना लाभदायक नहीं है, लेकिन लोगों की सुविधा और अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सेवा को फिर से बहाल की गई है।
बुधवार को आईएएनएस के साथ हुई एक विशेष बातचीत में मंगू सिंह ने कहा कि कोरोनाकाल से पहले हर रोज 60 लाख की संख्या में यात्री मेट्रो से यात्रा करते थे, लेकिन अब प्रतिदिन के हिसाब से 12-15 लाख लोगों को इसमें सफर करने की इजाजत दी गई है।
उन्होंने कहा, "अब चूंकि 12 लाख यात्री हर रोज इससे सफर कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी यह आर्थिक रूप से उतना लाभदायक नहीं है। यात्रियों की संख्या 60 लाख के करीब पहुंचने के बाद ही हमें मुनाफा हो सकेगा। इससे कम कुछ भी हमारे लिए नुकसानदेह ही है।"
मंगू सिंह ने आगे यह भी कहा, "बहरहाल, हम इस वक्त आर्थिक लाभ के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मेट्रो के संचालन की दोबारा शुरुआत वित्तीय लाभ के लिए नहीं की गई है, बल्कि इसका मकसद यात्रियों को सुविधा मुहैया कराना और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाना है।".
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…