Hindi News

indianarrative

WhatsApp New Features: एसबीआई ग्राहकों को व्हाट्सएप पर मिलेगी अब बैंकिंग की सुविधा, जाने क्या हैं नियम

Whats App से बैंकिंग

आजकल सोशल मीडिया एप्स हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। देखा जाए तो भारत में पिछले कुछ समय में डिजिटलाइजेशन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आम लोग अपना ज्यादातर काम और काम इंटरनेट के जरिए करने लगे हैं। ऐसे में बैंक भी अपने काम करने के तरीके में काफी बदलाव कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को लिए एक नई फैसिलिटी लेकर आया है। जिसके जरिए अब कस्टमर्स को व्हाट्सएप के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। आपको बता दे कि अब आप घर बैठे केवल अपने स्मार्टफोन के जरिए व्हाट्सएप पर ही कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

SBI व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

अगर आप बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप अपने एसबीआई के रजिस्टर मोबाइल नंबर से WAREG टाइप करके स्पेस देना होगा और अपना एसबीआई अकाउंट नंबर लिखना होगा। इसके बाद 7208933148 पर एसएमएस भेज दे। जिसके बाद आपका नंबर एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्टर हो जाएगा। एसबीआई को यह मैसेज भेजने के बाद एसबीआई की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज के जरिए आप स्टेट बैंक की व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाओं के लाभ ले सकते हैं।

इस तरह से करें चैटिंग

अगर आपको एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग पर चैटिंग करना है तो आपको सबसे पहले चैटिंग के लिए आपको हाय टाइप करना होगा। जिसके जवाब में आपको हाय का रिप्लाई आएगा। इसके बाद आपके पास डियर कस्टमर, वेलकम टू एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विसेज का मैसेज आ जाएगा। फिर आपको तीन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने का ऑप्शन दिया जाएगा। यह ऑप्शन अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और दोबारा व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करके एसबीआई के सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।