Hindi News

indianarrative

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब इतने लोगों के साथ शुरू कर सकेंगे वीडियो कॉल

WhatsApp new feature

WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। इसका एक बेहद काम का फीचर आ गया है। नया फीचर ग्रुप कॉल से जुड़ा है, जो अब आपका काम और आसान कर देगा। अगर आपको अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल करना पसंद है, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि, वॉट्सऐप ने पिछले साल 32 लोगों तक ग्रुप वीडियो कॉल करने की क्षमता की घोषणा की थी। लेकिन नया ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करते समय यूजर केवल सात लोगों को ही जोड़ सकते थे। आप अभी भी बाद में 32 तक और लोगों को जोड़ सकते हैं, लेकिन केवल कॉल शुरू होने के बाद ही।

15 लोगों के साथ शुरू कर सकेंगे वॉट्सऐप वीडियो कॉल

वॉट्सऐप यूजर अब नई वीडियो कॉल शुरू करते समय अधिकतम 15 लोगों को जोड़ सकते हैं। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, यह फीचर एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। यह फीचर कथित तौर पर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.15.14, 2.23.15.10, 2.23.15.11 और 2.23.15.13 के साथ उपलब्ध है। एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप बीटा यूजर लेटेस्ट फीचर को एक्सपीरियंस करने के लिए ऐप को इन वर्जन में अपडेट कर सकते हैं। चूंकि यह बीटा पर है, और इसका रोलआउट धीरे-धीरे होगा इसलिए यह एक साथ सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो सकता है।

ऐसे शुरू करें वीडियो कॉल

वॉट्सऐप पर ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करने की प्रक्रिया काफी आसान और सरल है। आप वॉट्सऐप पर कॉल टैब ओपन और टॉप पर क्रिएट कॉल बटन को सिलेक्ट करें। फिर आप एक नया ग्रुप वीडियो कॉल शुरू करने का ऑप्शन चुन सकते हैं और फिर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से मेंबर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं। फिलहाल आप ग्रुप वीडियो कॉल के लिए सिर्फ सात लोगों को ही चुन सकते हैं। एक बार कॉल शुरू होने पर, आप कॉल में 32 तक मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के साथ, मेंबर्स की लिमिट 15 तक बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़े: WhatsApp पर personal chats भी हो सकती है Hack, फोन की सैटिंग्स में जाएं और देखें किसने पढ़ी आपकी वो खास बात

फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है फीचर

यह फीचर केवल बीटा में और एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह अभी तक iOS पर उपलब्ध नहीं है। एंड्रॉयड यूजर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए वॉट्सऐप के बीटा प्रोग्राम का ऑप्शन चुन सकते हैं, और सबसे पहले अपकमिंग फीचर्स को आज़मा सकते हैं। सभी के लिए इसका स्टेबल वर्जन कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है।