Hindi News

indianarrative

WhatsApp पर personal chats भी हो सकती है Hack, फोन की सैटिंग्स में जाएं और देखें किसने पढ़ी आपकी वो खास बात

WhatsApp chats leaked

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे अधिक उपयोग होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के साथ टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, ऑडियो और दूसरी फाइल्स भी एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते है। खैर, इसके अलावा अगर आपके वॉट्सऐप पर आपकी पर्सनल चैट्स पढ़ रहा हो? आप सोच रहे होंगे कि वॉट्सऐप चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, ऐसे में भला कोई दूसरा आपकी चैट्स कैसे पढ़ सकता है।

दरअसल, वॉट्सऐप चैट्स तो एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड हैं, मगर इसके कुछ फीचर्स की वजह से दूसरा इंसान आसानी से आपकी चैट्स में सेंध लगा सकता है। इसकी वजह आपकी छोटी सी लापरवाही और इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक फीचर बन सकता है। तो चालिये आपको बताते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं कि कोई आपकी चैट पढ़ रहा है या नहीं।

क्या है WhatsApp Web?

सबसे पहले बात करते हैं उस फीचर की जिसकी वजह से आपकी चैट में सेंधमारी हो सकती है।  WhatsApp Web का नाम तो आपने सुना होगा। यह फीचर कम्प्यूटर पर काम करने वाले लोगों के लिए काफी मददगार होता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर यूज कर सकते हैं। चूंकि, इसके लिए आपको बार-बार लॉगइन करने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए दूसरा व्यक्ति भी आसानी (चोरी से) से आपके अकाउंट को यूज कर सकता है।

इस तरह यूज कर लेगा कोई आपका अकाउंट

अगर किसी के हाथ आपका फोन लग जाए और डिवाइस अनलॉक हो, तो वह आसानी से वॉट्सऐप वेब की मदद से आपके अकाउंट को अपने सिस्टम पर ओपन कर सकता है। इस तरह से वह आपके मैसेज और चैट्स पर नजर रख सकता है।

इसका पता लगाने का सबसे आसान ट्रिक भी WhatsApp ही है। यदि आपको कभी इस बात को शक भी रहता  तो अपने फोन में लिंक्ड डिवाइस की डिटेल चेक कर लें। यहां पता चल जाएगा कि आपके वॉट्सऐप से कौन-से डिवाइस कनेक्टेड हैं। अगर कोई ऐसा डिवाइस लिस्ट में शामिल जिसे आप नहीं जानते हैं, तो उसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं। साथ ही आपको पता चल जाएगा की आपके मैसेज किसने पढ़े हैं।