शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को लाल निशान में 60 हजार से नीचे बंद हुआ। हालांकि तेजी पर अब ब्रेक लग गया है। लेकिन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेजी बरकररार रही और इसने मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में और इजाफा कर दिया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी रही और यह करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 2548.05 रुपये पर बंद हुआ। मंगलवार को कारोबार के दौरान रिलायंस का शेयर एक नए रिकॉर्ड लेवल 2565 पहुंचा था।
एक दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में जबर्दस्त तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप (RIL Market Cap) बढ़कर 17 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,15,321।80 रुपये दर्ज किया गया। फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की दौलत एक दिन में 88 करोड़ डॉलर (6531.47 करोड़ रुपये) या 0।90 फीसदी बढ़कर 98.3 अरब डॉलर हो गई है। फोर्ब्स ने मुकेश अंबानी को आज का दूसरा सबसे बड़ा विनर घोषित किया है।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियेनियर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी 10वें पायदान पर हैं। वहीं ब्लूमबर्ग बिलियेनियर इंडेक्स की लिस्ट में अंबानी 11वें पायदान पर हैं।यानी मुकेश अंबानी 100 बिलियन डॉलर संपत्ति वाले अरबपतियों की सूची में शामिल होने के बहुत करीब हैं। मुकेश अंबानी फिलहाल दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं।