त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के दाम ऊपर जान लगे हैं। वहीं, सोने में जो निवेश करना चाहता हैं वो कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, आने वाले समय में सोने की कीमतों में काफी तेजी आने वाली है ऐसे में इस वक्त सोने में निवेश करना फायदे में रहे होगा। इसके साथ ही सरकार 25अक्टूबर यानी सोमवार से सस्ते सोने की बिक्री शुरू कर रही है।
वित्त वर्ष 2021-22के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त 25अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है। इसमें आप 29अक्टूबर तक खरीदारी कर सकते हैं, यह सब्स्क्रिप्शन के लिए 5दिन खुला रहेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2नवंबर से जारी किए जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि, 2021-22सीरीज का यह सातवां चरण होगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22की अगली किश्त के लिए इश्यू प्राइस 4,765रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है।
जो इस बॉन्ड को खरीदना चाहते हैं वो बैंकों (स्मॉल फाइनेंश बैंक और पेमेंट बैंक्स को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआईएस), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया और और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) से खरीद सकते हैं।
ऐसे चेक करें सोने-चांदी का दाम
सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, यह घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।
ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच
सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।