Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आएंगे पूरे 2 लाख रुपए, DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट

courtesy google

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार खास तोहफा लेकर आ रही है। दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने जा रहा है। लेकिन कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी एरियर को लेकर फैसला करेंगे। अगर पीएम मोदी 18 महीने के एरियर को हरी झंडी देते हैं तो आपको बता दें कि करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आएगी।

देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और करीब 60 लाख पेंशनर्स हैं। लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। दरअसल, लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है। वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं।

कितना बनेगा डीए एरियर

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है।

वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है।

7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा।

वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा.

वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा।

वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: 18000 से 26000 होगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, 18 महीने से बकाया डीए भी मिलेगा, जानें डिटेल्स