केंद्रीय कर्मचारियों से मार्च का महीना बेहद भाग्यशाली है। इस महीने कर्मचारियों की मुराद पूरी होने वाली है। दरअसल, लंबे समय से अटका हुआ एरियर केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी के साथ मिलेने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार ने एरियर को सैलरी के साथ जोड़कर ट्रांसफर करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी फिक्स हो गई है, यानी अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी हुई है।
आपको बता दें कि कर्मचारियों को 31% महंगाई भत्ता पहले से मिल रहा है, लेकिन जनवरी 2022 से 3% और महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक, बेसिक सैलरी पर ही महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है. उम्मीद है कि मार्च में इसका ऐलान हो सकता है। दरअसल, चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है और इसलिए सरकार इसका ऐलान नहीं करेगी। जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव का रिजल्ट आएगा। उसके तत्काल बाद रुके हुए एरियर के भुगतान की भी घोषणा हो जाएगी।
श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2021 में AICPI-IW सूचकांक में 0.8% की तेजी आई थी। जिसके बाद 125.7 पर पहुंच गया था। उससे साफ हो गया था महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा। अब दिसंबर 2021 के आंकड़े में भले ही मामूली गिरावट आई है, लेकिन जनवरी 2022 में 3 फीसदी की दर से ही डीए में बढ़ोतरी होगी। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अभी 31 फीसदी है। अब 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा। जिसके बाद माना जा रहा है कि कर्मचारियों की सैलरी में लगभग 38,692 रुपए जुड़कर वेतन के साथ क्रेडिट होगा।