मोदी सरकार एक बार फिर से महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर से इजाफा होगा। कोरोना काल में लटके डीए में साल 2021 में बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, दूसरी तरफ लगभग तीन साल से केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर को लेकर की जा रही मांग पर भी केंद्र सरकार का फैसला आ सकता है। बताया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर 2.57 से 3.68 हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ महंगाई भत्ते में इजाफा भी तय हो गया है। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। अगर इस महीने डीए में 2 %से 3% की बढ़ोतरी होती है तो कर्मचारियों को 33 से 34 फीसदी डीए मिलने लगेगा।
34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
3परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा, लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
कर्मचारी की बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 6120- 5580 = 540 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा- 540X12= 6,480 रुपये