Hindi News

indianarrative

ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान ने बुलाए अपने दमदार खिलाड़ी, BBL को बीच में छोड़ घर लौटने का आदेश

courtesy google

ऑस्‍ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी जमकर अपना जलवा बिखेर है, लेकिन अब इन खिलाड़ियों को लीग को बीच में छोड़कर तुरंत अपने घर लौटना पड़ेगा, क्योंकि इन खिलाड़ियों के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का फरमान आ चुका है। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिग बैश लीग (बीबीएल) में हिस्सा ले रहे अपने सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तुरंत घर लौटने को कहा है। इसके पीछे की वजह पाकिस्‍तान सुपर लीग है।

यह भी पढ़ें- बाजीगर जावेद अख्तर ने खेल हारकर भी जीता था हनी ईरानी का दिल, 10 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी शादी, जानें कैसे शबाना आजमी के प्यार में पड़े

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान सुपर लीग का आगाज 27 जनवरी से हो रहा है और बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ियों को लीग के सातवें सीजन की तैयारियों के लिए पूरा समय मिल सके। इसी वजह से पीसीबी ने मुहम्मद हसनैन, फखर जमां, हैरिस राउफ और शादाब खान को तुरंत स्वदेश लौटने को कहा है। बोर्ड ने इसकी भी पुष्टि की है कि पीएसएल का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार कराची और लाहौर में 2 चरण में किया जायेगा। पीसीबी ने पहले ही टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड हसीनाओं को अपने ताल पर नचा चुके है बिरजू महाराज, दीपिका को भी बना चुके हैं 'मस्तानी'

27 जनवरी से 7 फरवरी तक मुकाबले कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। फिर 10 फरवरी से मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे। लीग के इस सीजन का पहला मुकाबला कराची किंग्‍स बनाम मुल्‍तान सुल्‍तान के बीच खेला जाएगा। वहीं 10 फरवरी को लाहौर के स्‍टेडियम में पहला मैच मुल्‍तान सुल्‍तान बनाम पेशावर जाल्‍मी के बीच खेला जाएगा। 21 फरवरी तक लीग में कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट चरण शुरू होगा।