Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: 32 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA के साथ इस भत्ते का होगा ऐलान!

courtesy google

32 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही आवास भत्ते में भी बढ़ोतरी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जल्द ही कर्मचारियों के लिए इस तोहफे का ऐलान कर सकती है। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सरकारी कर्मचारियों को कैटेगरी के हिसाब से 9 फीसदी, 18 फीसदी और 27 फीसदी की दर से HRA मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इस भत्ते में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें- दादागिरी पर उतरा चीन! सभी कपल पर बना रहा तीन बच्चे पैदा करने का दवाब, महिलाओं की कोख पर कर रहा कब्जा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भत्ते में बढ़ोतरी के बाद एचआरए की दरें 10 फीसदी, 20 फीसदी और 30 फीसदी हो जाएंगी। इस बढ़ोतरी के बाद एचआरए के रूप में मिलने वाला न्यूनतम भत्ता 10 फीसदी हो जाएगा। सरकार अगर इस भत्ते में बढ़ोतरी करती है तो इससे सिर्फ केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को ही फायदा मिलेगा। रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। दरअसल, रक्षा क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए वेतन और भत्तों की पूरी अलग व्यवस्था है। केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में तकरीबन 38 लाख पद हैं और उनमें से करीब 31.1 लाख पदों पर लोग काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: तवे से जुड़े होते है कुछ अशुभ संकेत, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक, आर्थिक मजबूती के लिए ध्यान रखें ये बात  

अगर सरकार एचआरए को बढ़ाने का फैसला करती है तो इन 31.1 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि महंगाई की स्थिति को देखते हुए सरकार ने एचआरए में बदलाव के लिए महंगाई भत्ते का स्तर 25 से 50 फीसदी तय किया हुआ है। सरकार ने पिछले साल जुलाई में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। अब चूंकि यह 25 फीसदी से ज्यादा हो गया था तो ऐसी स्थिति में एचआरए को भी बढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है और अगर ऐसा हुआ तो यह आंकड़ा 50 फीसदी के पार चला जाएगा जिससे एचआरए में दूसरी बार बढ़ोतरी करने का रास्ता साफ हो जाएगा।