नए साल में सरकारी कर्मचारियों को खास तोहफा मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 2 फीसदी या 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। एआईसीपीआई के अक्टूबर तक के आंकड़े जारी हो चुके हैं और इंडेक्स फिलहाल 124.9 अंक तक पहुंच चुका है। लेकिन इसमें नवंबर और दिसंबर के आंकड़े शामिल नहीं है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर के आंकड़े जनवरी 2022 के अंत तक आ सकते हैं। अगर यह आंकड़े आते हैं तो महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
इस तरह से कुल महंगाई भत्ता 33 फीसदी तक पहुंच जाएगा। गौरतलब है सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। चलिए आपको बताते है कि डीए 33 फीसदी होने पर आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा। उदाहरण के तौर पर-
बेसिक पे- 18,000 रुपये
33 फीसदी डीए- 5940 रुपये
डीए में बढ़ोतरी- 360 रुपये महीना
27 फीसदी एचआरए – 5400 रुपये
यात्रा भत्ता- 1350 रुपये
टीए पर डीए- 446 रुपये
1 महीने की ग्रॉस सैलरी- 31,136 रुपये
महंगाई भत्ता 2 फीसदी या 3 फीसदी बढ़ेगा?
श्रम मंत्रालय के एआईसीपीआई के अक्टूबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, इंडेक्स में 1.6 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इंडेक्स बढ़कर 124.9 हो गया है। जानकारों का कहना है कि एआईसीपीआई के मौजूदा आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों की होगी चांदी ही चांदी, मोदी सरकार अकाउंट में भेजेगी इतना पैसा