Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: नए साल पर सरकारी कर्मचारियों की होगी चांदी ही चांदी, मोदी सरकार अकाउंट में भेजेगी इतना पैसा

courtesy google

नए साल पर मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों को नया गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी क्रेडिट होगी। जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में की गई बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया था। उनके महंगाई भत्‍ते में 12 फीसद की बढ़ोतरी की गई। बताया जा रहा है कि नये साल के अवसर पर संबंधित कर्मचारियों के खाते में बढ़ी हुई सैलरी आयेगी। इसे कर्मचारियों के लिए नए साल का गिफ्ट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- खतरा आने से पहले घर में मौजूद ये चीजें देती है संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, हो सकती है कोई अनहोनी

बताया गया कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है। इस बढ़ोतरी में वे कर्मचारी शामिल होंगे, जिन्‍हें केंद्रीय महंगाई भत्‍ते (डीए) के पे स्‍केल के हिसाब से सैलरी मिल रही है। आपको बता दें कि अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक के मुताबिक ये कर्मचारी पांचवें वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे हैं। इसमें वे सीपीएसई आएंगे, जिन्होंने अपने कर्मचारियों को मूल वेतन के साथ डीए के 50% के मर्जर का फायदा नहीं दिया है। उनके कर्मचारियों को देय डीए देय 406% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 418 फीसद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- चीनी के दाने मिठास घोलने के साथ-साथ वास्तुदोष से भी दिलाते है छुटकारा, रोजाना सोने से पहले इस तरह करें इस्तेमाल 

महंगाई भत्‍ते की गणना करने वाले एक्‍सपर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार के अधीन कई ऐसे सीपीएसई हैं, जहां सातवां वेतनमान लागू नहीं है। वहां महंगाई भत्‍ते का फीसद भी ज्‍यादा है। सातवेंपे मैट्रिक्‍स के तहत जो सैलरी बनती है, उसमें बेसिक पे बढ़ाई गई थी, लेकिन पांचवें वेतन आयोग और छठे वेतन आयोग में बेसिक कम है। डीए का प्रतिशत ज्‍यादा है। आपको बता दें कि केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी के हिसाब से 12 फीसदी भत्ता सैलरी में जुड़ जाएगा।