चीनी खाने में मिठास घोलने के साथ-साथ जीवन में भी मिठास घोलने का काम करती है। चीनी सेहत के लिए जितनी फायदेमंद होती है, उतनी ही फायदेमंद वास्तुदोष को मिटाने के लिए होता है। आज हम आपको चीनी से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने से आपके जीवन में भी चीनी की ही तरह मिठास घुल जाएगी। आइए जानते हैं चीनी के उपायों के बारे में-
पितृ दोष से मुक्ति- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए आटे में चीनी मिलाकर रोटी बनाएं और इस रोटी को कौओं को खिलाएं। इससे पितृदोष से मुक्ति मिलेगी और घर में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी।
राहु की दशा मजबूत करने के लिए- कुंडली में राहु की दशा को मजबूत करने के लिए एक लाल रंग के कपड़े में थोड़ी सी चीनी लेकर बांधे। इसके बाद इसे रात को सोने के वक़्त अपने तकिए के नीचे रख लें। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करें।
गुड लक के लिए ये उपाय करें- ताम्बे के बर्तन में चीनी और पानी घोलकर रखें और घर से निकलने से पहले उसे पी लें। अगर आप स्टूडेंट हैं तो परीक्षा देने जाने से पहले ऐसा जरूर करें।
शनि देव को खुश करने के लिए- इसके लिए पीसी हुई चीनी और नारियल के बूरे को मिलकर चीटियों को खाने के लिए डालने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा रहती है।