केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में डीए में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। महंगाई भत्ते में हुए इजाफे के साथ जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे पहले 31 फीसदी का प्रावधान था। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के लिए 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है जिसका औसत 34.04 फीसदी है, लेकिन, महंगाई भत्ता हमेशा पूर्णांक में ही दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Green Hydrogen Car का इंतजार खत्म! नितिन गडकरी ने की संसद तक सवारी, जानें खासियत
3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को 73,440 से लेकर 2,32,152 20 रुपये तक के एरियर का लाभ मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से सरकार के खजाने पर सालाना 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने के वेतन में डीए का बढ़ा हुआ हिस्सा जुड़कर मिलेगा। साथ ही अप्रैल के महीने में कर्मचारियों को उनके पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई की मार से बचाने के लिए उनकी सैलरी/पेंशन में यह कंपोनेंट जोड़ा गया है।
न्यूनतम सैलेरी पर कितना बढ़ेगा DA?
अगर 18,000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाए तो, अभी कर्मचारी को 5,580 रुपए DA मिल रहा है, जो 31 फीसदी DA के हिसाब से है। अब इसमें 3 फीसदी और जुड़ेगा तो 6,120 रुपए मिलेंगे। मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा। दो महीने के एरियर का पैसा करीब 1,080 रुपए आएंगे। ऐसे ही दूसरे सैलरी ब्रेकअप पर डीए एरियर का कैलकुलेशन का होगा।
अभी इतना मिलता है महंगाई भत्ता
सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को अभी 31 फीसदी का डीए मिलता है। सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक ही डीए में तीन फीसदी का इजाफा किया है। जिससे अब केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाएगा। गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार सरकार साल में दो बार (जनवरी और जुलाई में) डीए रिवाइज करती है। इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया था।