Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा तहरीक-ए-तालिबान, पैरामिलिट्री फोर्स कैंप पर कराया आत्‍मघाती हमला, 6 जवानों की मौत

Courtesy Google

पाकिस्तान में विपक्ष ने प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने के लिए कमर कस ली है। नेशनल एसेंबली में उनके खिलाफ सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। लेकिन इससे पहले पाक को जोरदार झटका लगा है। बता दें कि पाकिस्‍तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के टांक जिले में पैरामिलिट्री फोर्स कैंप पर जोरदार आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 3आतंकियों के मारे जाने की खबर है और 22अन्‍य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में सेना के कितने लोग हताहत हुए हैं, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- भारतीय जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा को दिया तगड़ा झटका, मुठभेड़ में खूंखार आंतकियों को किया ढेर, एक पास मिला Press कार्ड

बताया जा रहा है आत्‍मघाती बम हमलावर सैन्‍य शिविर में घुस आए थे। इस हमले के लिए टीटीपी को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक आतंकी नूशकी और पंजगुर के स्‍टाइल में हमले कर रहे थे। नूशकी और पंजगुर में में कई दिनों तक आतंकी शिविर के अंदर ही छिपे रहे थे और उन्‍होंने दर्जनों सैनिकों को मार‍ गिराया था। बताया जा रहा है कि ये हमलावर घातक अ‍मेरिकी हथियारों से लैस थे। 3आतंकियों के शव घटनास्‍थल से बरामद किए गए हैं। प्रशासन ने इस इलाके में जाने वाले सभी रास्‍तों को रोक दिया है। इस हमले के लिए तहरीक-ए-तालिबान पर शक जताया जा रहा है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें- BIMSTEC समिट में PM Modi ने ऐसा क्या कहा, जो मीलों दूर बैठे शी जिनपिंग को लग गई मिर्ची, तिलमिला उठा चीन

टीटीपी के आतंकी अफगानिस्‍तान में छिपे रहते हैं और अक्‍सर पाकिस्‍तानी सेना पर घातक हमले करते रहते हैं। पाकिस्‍तान की सरकार कई बार तालिबान से यह मुद्दा उठा चुकी है लेकिन अभी तक उन्‍होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे तालिबान और पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। तालिबान ब्रिटिश काल की डूरंड रेखा को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक सीमा के रूप में मान्यता नहीं देता है। बिगड़ते संबंधों का एक अन्य कारण तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को अफगान तालिबान का समर्थन रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी कुछ दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा जिले में सीमा पर टीटीपी के साथ झड़पों में दो पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।