Hindi News

indianarrative

Jammu Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा के दो खूंखार आंतकी मुठभेड़ में ढेर, एक के पास मिला Press कार्ड

Courtesy Google

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। साथ ही कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने कहा- श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए दोनों लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के स्थानीय आतंकवादी थे। दोनों आतंकी घाटी के ही रहने वाले थे और घाटी में कई नागरिकों की हत्या की घटनाओं में उनका हाथ था।

 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips Navratri: भूलकर भी नवरात्र में इन वास्तु नियमों की न करें अनदेखी, वरना क्रोधित हो जाएंगी मां शेरावाली

पुलिस को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों को अभी और भी आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कि श्रीनगर के रैनावारी इलाके में पुराने शहर की घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद आधी रात के करीब आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकी की पहचान रईस अहमद भट के रूप में हुई है, जो एक पूर्व पत्रकार था, वह अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'वैली न्यूज सर्विस' चलाता था। उसके पास से प्रेस कार्ड मिला है।

यह भी पढ़ें- BIMSTEC समिट में PM Modi ने ऐसा क्या कहा, जो मीलों दूर बैठे शी जिनपिंग को लग गई मिर्ची, तिलमिला उठा चीन

प्रेस कार्ड के अनुसार, मारा गया आतंकी रईस अहमद भट समाचार एजेंसी वैली न्यूज सर्विस का प्रधान संपादक था। जानकारी मिली है कि भट पिछले साल अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवादियों की सूची में भट 'सी' कैटेगरी में शामिल किया गया था। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पहले से ही दो मामले दर्ज थे। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि पूर्व पत्रकार की संलिप्तता मीडिया के दुरुपयोग का एक स्पष्ट मामला है। मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद रहम के रूप में हुई है। हिलाल भी 'सी' कैटेगरी का आतंकवादी था।