केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों की ये दिवाली शानदार होने वाली हैं। मोदी सरकार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर बड़ी सौगात दी हैं। दरअसल, मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते को 3 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी हैं। जिसके चलते करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनधारकों का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। 3 फीसदी डीए बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके लिए सरकार हर साल 9488 करोड़ रुपये हर साल खर्च करेगी। यह 1 जुलाई 2021 से लागू होगी।
Sarkari Naukri: लड़का हो या लड़की… पुलिस अफसर बनना चाहते हैं तो तुरंत करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल्स
3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 31 फीसदी महंगाई भत्ते के साथ बढ़कर आएगी। फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा हैं। आपको बता दें कि महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ता है। जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा था। फिर जून 2020 में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और जनवरी 2021 में यह 4 फीसदी बढ़ा। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक के तीन महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को फ्रीज कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Ananya Panday लेती हैं Drugs! शक के आधार पर NCB ने एक्ट्रेस के घर की Raid, जानें छापेमारी में क्या हुआ बरामद?
जुलाई में सरकार ने इस रोक को हटा दिया और कर्मचारियों को 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में साल में दो बार इजाफा होता है। अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18 हजार रुपये है तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर अभी 5,040 रुपये मिल रहे हैं। ये रकम मूल वेतन का 28 फीसदी है। अगर डीए में 3 फीसदी का इजाफा हो जाता है तो कर्मचारी को डीए के तौर पर 5,580 रुपये मिलेंगे यानी इसमें 540 रुपये का इजाफा होगा। मूल वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ते की कुल रकम में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।