Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया DA Arrear पर आया बड़ा अपडेट, PM Modi जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

courtesy google

मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को इस साल दो बार खुशखबरी दे चुकी है। अब केंद्रीय कर्मचारियों अपने 18 महीने से अटके डीए एरियर का इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो चल रहे नवंबर महीने में केंद्र सरकार 18 महीने के डीए एरियर पर फैसला कर सकती है। इस बारे में वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भी लिखी जा चुकी है। अब ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी नवंबर महीने में इस मामले को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- इमरान खान के हाथ से फिसला अफगानिस्तान, Doval के प्लान से Taliban गदगद, पाकिस्तान और चीन में मची खलबली

दरअसल, भारतीय पेंशनर्स मंच (बीएमएस) ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में डीए बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था। इसके बाद एक जुलाई 2021 से इसे फिर से बहाल करने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी की थी। फिर इसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया और अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- शनि, गुरु और चंद्रमा ने मिलकर बनाया खास संयोग, जानें ग्रहों की इस कलाकारी से आपकी राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि पेंशनर्स की चिठ्ठी पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री इस पर इसी महीने कोई निर्णय ले सकते हैं। महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग उठ रही है। 7वें सीपीसी की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया। इसके कारण कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सीधे 6000 रुपये से 18000 रुपये हो गई। फिटमेंट फैक्टर 2.57 निर्धारित किया गया है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि इसे 3 पर निर्धारित किया जाए। कर्मचारियों का वेतन तय करते समय, महंगाई भत्ता (डीए), यात्रा भत्ता (टीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) के साथ बेसिक सैलरी को 7वें वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर 2.57 से गुणा करके निकाला जाता है।