Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: 7 लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 11% बढ़ेगा DA, अप्रैल से बढ़कर मिलेगी सैलरी

Courtesy Google

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, एक अप्रैल देश के लाखों कर्मचारियों की सलैरी में इजाफा होने वाला है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसका फायदा मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 20 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी करने का ऐलान किया था। सरकार ने सीधे डीए में 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: भूलकर भी इस दिशा की ओर न रखें सोफा, काली शक्तियों को देता है निमंत्रण, बना देता है कंगाल

देशभर में फैली महामारी की वजह से कर्मचारियों के डीए में इजाफा नहीं किया गया था, लेकिन अब सरकार ने करीब 7 लाख कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर दिया है। 1 अप्रैल से इन सभी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस के कारण हम राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी नहीं कर सके। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया जाएगा और अप्रैल से वितरित किया जाएगा। आपको बता दें यह महंगाई भत्ता अप्रैल से दिया जाएगा। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फैसला का सीधा फायदा राज्य के करीब 7 लाख कर्मचारियों को होगा।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 17 दिन बाद राहु और मंगल इन 4 राशि वालों को करेंगे मालामाल, रंक से बना देंगे राजा, ऐशों-आराम वाली जिएंगे जिंदगी

आपको बता दें सरकार साल में 2 बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। सातवें वेतन आयोग के तहत जनवरी और जुलाई महीने में डीए में संशोधन किया जाता है। मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अगली कैबिनेट की बैठक में माना जा रहा है कि मोदी सरकार महंगाई भत्ता यानि डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। मोदी सरकार महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर सकती है। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिलेगा। मोदी सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा।