ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व है। गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जातक के जीवन पर जितना प्रभाव उसके कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति डालती है, उससे कहीं ज्यादा असर ग्रहों के राशि परिवर्तन का पड़ता है। ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से साल 2022 काफी महत्वपूर्ण है। इस साल शनि के अलावा राहु-केतु समेत कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है। लगभग 18 महीने बाद 12 अप्रैल को राहु मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर कर रहे हैं।
मिथुन- राहु का गोचर आपकी राशि के 11वें भाव में होगा। राहु का राशि परिवर्तन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए लाभकारी रहने वाला है। नौकरीपेशा करने वाले जातकों नौकरी व रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इनकम में वृद्धि के आसार हैं। राहु-केतु गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है।
कर्क- राहु का गोचर आपकी राशि के 10वें भाव में हो रहा है। 10वें भाव में राहु गोचर से आपके जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। कारोबारियों को अच्छा मुनाफा और तरक्की होने के संकेत हैं। नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा। राहु-केतु गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है।
कन्या- राहु का गोचर आपके आठवें भाव में होने जा रहा है। इससे अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे। शेयर मार्केट व सट्टा आदि से लाभ की संभावना है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं। व्यापारियों को अच्छा खासा मुनाफा और सफलता मिलने के संकेत हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी बड़े निवेश से बचें। राहु का गोचर आपके लिए लाभकारी रहने वाला है।
वृश्चिक- राहु का गोचर आपके छठवें भाव में हो रहा है। गोचर काल में आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी। करियर के लिहाज से आपको कई मौके मिलेंगे। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। लंबे समय से अटका धन वापस मिल सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है।