Tulsi Upay: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है और इसे बहुत पूजनीय माना जाता है। मान्यता है जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में देवी-देवताओं की कृपा रहती है जिससे घर में सुख-शांति बनी रहती है। कहा जाता है तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए भगवान विष्णु को भी तुलसी बेहद प्रिय है।
वहीं ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है, जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का स्थायी निवास होता है। तुलसी का पौधा हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है और बुरी शक्तियां आसपास भी नहीं फटकती। तुलसी के पौधे को लेकर ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। तुलसी के पत्तों के कुछ उपाय व्यक्ति के दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं। जानें तुलसी के चमत्कारी उपाय…
तुलसी के पत्तों से करें ये उपाय
– दुर्भाग्य दूर करने के लिए हर महीने एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने के साथ ही तुलसी की भी पूजा करें। तुलसी की पूजा में दीपक जलाएं और सुहाग का सामान अर्पित करें। अब कच्चा दूध और मिठाई का भोग लगाएं। पूजा के बाद ये चीजें किसी गरीब सुहागन को दान करें। इस उपाय से दुर्भाग्य दूर होगा।
– किसी जातक का बुरा समय चल रहा है तो सुबह तुलसी को जल अर्पित करें। शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं इससे बुरा समय दूर हो जाता है।
-पैसे की समस्या दूर करने के लिए पीतल के बर्तन में पानी लें अब इसमें तुलसी के चार पत्ते डालकर रख दें। इस पानी को पूरे दिन ऐसे ही रहने दें। अगले दिन सुबह इस पानी से पूरे घर छिड़काव करें। इससे जल्द पैसों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़े: Tulsi Puja:गलती से भी तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें,घर में आती है कंगाली
– ऐसा व्यक्ति जिसका विवाह नहीं हो रहा है तो उसे तुलसी को रोजाना जल चढ़ाना अर्पित करना चाहिए। साथ ही, अपनी मनोकामना बोलने से जल्द विवाह के योग बनने लगते हैं।
– किसी गुरुवार को तुलसी की कुछ पत्तियां तोड़कर उसे भगवान विष्णु को अर्पित करें। इसके बाद इसे पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी।