Hindi News

indianarrative

बिना Debit Card के ATM से UPI के ज़रिये निकाल सकेंगे पैसे, इस बैंक ने शुरू करी सर्विस

बिना Debit Card के ATM से UPI के ज़रिये निकाल सकेंगे पैसे

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू की है। ग्राहक यूपीआई का उपयोग करके बैंक के एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकेंगे। बीओबी सार्वजिक क्षेत्र का पहला बैंक है जिसने यूपीआई के माध्यम से एटीएम निकासी प्रणाली की शुरुआत की है। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहक एटीएम पर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं।बैंक ऑफ बड़ौदा का दावा है कि वह ग्राहकों को इस तरह की सुविधा देने वाला पहला सरकारी बैंक है। बैंक के मुताबिक उसकी आईसीसीडब्ल्यू सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई एवं अन्य यूपीआई एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले अन्य बैंकों के ग्राहक भी एटीएम (ATM) से नकद निकासी कर सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम (ATM) से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसकी आईसीसीडब्ल्यू सुविधा से ग्राहक यूपीआई के माध्यम से एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। एटीएम से नकद निकासी के लिए डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बीओबी के एटीएम पर यूपीआई नकद निकासी विकल्प का चयन करेगा। फिर निकाली जाने वाली रकम दर्ज करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देगा।

UPI ऐप से करना होगा स्कैन

इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करना होगा। बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि इस सेवा से ग्राहकों को बिना कार्ड के नकदी निकालने की आजादी मिलेगी।बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो ट्रांजेक्शन और एक समय में अधिकतम 5000 हजार रुपये निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UPI से भी आसान सिस्टम लाने वाला है RBI, इस तरह भेज सकेंगे पैसे, लेकिन सबके लिए सुविधा नहीं