Hindi News

indianarrative

बिक गया ‘बच्चन’ कुनबे का ‘सोपान’, अमिताभ बच्चन ने किया 23 करोड़ में सौदा, जानें कौन है खरीदार

courtesy google

दिल्ली के जिस घर में अमिताभ बच्चन के माता-पिता तेजी बच्चन और हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। उसी घर को बिग बी ने 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है। दरअसल, दिल्ली के गुलमोहर पार्क में स्थित घर 'सोपान' को अमिताभ बच्चन ने नेजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर को बेच दिया है। बताया जा रहा है कि अवनी बदर बच्चन परिवार को 35 सालों से ज्यादा जानते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि, 418.05 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए रजिस्ट्री 7 दिसंबर को पूरी हो गई थी। आपको बता दें कि घर 'सोपान' का जिक्र अमिताभ बच्चन कई बार अपने ब्लॉग में कर चुके है।

यह भी पढ़ें- शादी के वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल, जानें कब करेंगे टीम को ज्वाइन

इस पुराने घर से अमिताभ बच्चन की कई यादे जुड़ी थीं। इस प्रॉपर्टी को अमिताभ बच्चन के पिता ने खरीदा था। वे तेजी बच्चन के साथ कई सालों तक यहीं रहे। हालांकि, मुंबई में रहने की वजह से दिल्ली वाले घर की देख-रेख करना मुश्किल हो रहा था। जिस वजह से उन्होंने इस घर को बेचने का फैसला किया है। मुंबई जाने से पहले अमिताभ अपने माता-पिता के साथ यहीं रहते थे। आपको बता दें कि इस बीच, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी उपनगर में एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट अटलांटिस में 31 करोड़ रुपये में 5184 वर्ग फुट में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है।

यह भी पढ़ें- सपा महिला उम्मीदवार ने 'ओले-ओले' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख अखिलेश यादव भी हो जाएंगे हैरान!

इसके रजिस्ट्रेशन के लिए उन्‍होंने 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है। मुंबई में अमिताभ बच्चन के पहले से ही पांच बंगले हैं। अमिताभ अपने पूरे परिवार के साथ जलसा में रहते हैं। फैंस उनसे हर रविवार को यहीं मिलने आते हैं। यह करीब 10 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है। अमिताभ बच्चन का जलसा बंगला मुंबई के जुहू में स्थित है। दूसरा बंगला 'प्रतीक्षा' है, जहां वे 'जलसा' में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। उनका तीसरा बंगला 'जनक' है, जहां उनका ऑफिस है। जबकि चौथा बंगला वत्स है। जिसे उन्होंने बैंक को किराये पर दिया हुआ है।