Hindi News

indianarrative

शादी के वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे केएल राहुल, जानें कब करेंगे टीम को ज्वाइन

courtesy google

तीन वनडे की सीरीज खेलने से पहले भारत क्रिकेट टीम के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाए गए केएल राहुल पहले वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद आराम दिया गया है। लेकिन अब इसकी असल वजह सामने आई है। दरअसल, केएल राहुल की बहन की शादी है और इसी वजह से उन्होंने छुट्टी ली है और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें- सपा महिला उम्मीदवार ने 'ओले-ओले' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख अखिलेश यादव भी हो जाएंगे हैरान!

इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि शिखर धवन और रिजर्व ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राहुल को बुलाया जा सकता है। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि वो बहन की शादी की तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि, उम्मीद है कि 29 साल के राहुल 9 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टीम में वापसी कर लेंगे। केएल राहुल ने हाल ही में रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का सीरीज में मेजबान देश ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन में आए 55% अंक तो रेलवे देगा आपको नौकरी, इस पते पर डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंच जाएं आप

इस बीच, कोरोना के अटैक के कारण टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई है, क्योंकि टीम के अहम बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कोरोना संक्रमित होने के कारण आइसोलेशन में चले गए हैं और इनके अब सीरीज में खेलने की संभावना कम है। ऐसे में टीम के पास मुख्य स्क्वॉड में से पहले वनडे में शामिल करने के लिए पांच बल्लेबाज ही बचे हैं। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और ऑलराउंडर दीपक हुडा शामिल हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शामिल हो सकते हैं।