Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन में आए 55% मार्क्स तो रेलवे देगा नौकरी, इस पते पर डॉक्यूमेंट्स लेकर पहुंचें

courtesy google

अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी, 2022 को वॉक-इन इंटरव्यू जाकर दे सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 14 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही है। उम्मीदवारों को एग्जीक्यूटिव क्लब, कोंकण रेल विहार, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड सेक्टर-40, सीवुड्स (वेस्ट), नवी मुंबई, 400706 पर रिपोर्ट करना होगा।

 

पदों का विवरण

असिस्टेंट प्रोजेक्ट इंजीनियर (फैब्रिकेशन): 4 पद

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (फैब्रिकेशन): 10 पद

 

योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त (एआईसीटीई) विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या समकक्ष होना चाहिए।

 

आयु सीमा

सहायक परियोजना अभियंता (निर्माण) के लिए आयु सीमा 45 वर्ष है।

वरिष्ठ तकनीकी सहायक (निर्माण) के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है।

 

अन्य विवरण

पोस्टिंग का स्थान नई दिल्ली, रायपुर, सूरत, अंबाला, नागपुर और किसी अन्य फेब्रिकेशन हब में होगा। उम्मीदवारों द्वारा व्यक्तिगत रूप से जमा किए गए आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों का ही साक्षात्कार लिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने खर्च पर, यदि आवश्यक हो, न्यूनतम 2 दिनों तक रहने के लिए तैयार होकर आना होगा।