Hindi News

indianarrative

CRPF में 9000 से ज्यादा पदों पर नौकरी पाने का तगड़ा मौका ! जानें योग्यता से चयन तक की जानकारियां

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने निकाली बंपर भर्ती

CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती के मौकों का लम्बे वक्त से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़ी खुशखबरी है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन के 9 हजार के ज्यादा पदों की बंपर भर्ती निकाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक (CRPF) द्वारा ड्राइवर, मोटर मेकेनिक व्हीकल, मोची, कारपेंटर, टेलर, ब्रास बैंड, पाइप बैंड, बिगुलर, माली, पेंटर, कुक / वेटर कैरियर और धोबी के कुल 9712 पदों पर भर्ती की जानी है। कुल घोषित रिक्तियों में से 107 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ भर्ती 2023 के अंतर्गत निकाली गई हैं।

CRPF कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

-CRPF द्वारा विज्ञापित ट्रेड के लिए कॉन्स्टेबल रैंक पर ट्रेक्निकल ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के पेज पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन कर सकेंगे।

-आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होनी है और उम्मीदवार 25 अप्रैल 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी वर्गों के उम्मीदवारों और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

CRPF भर्ती 2022 अधिसूचना लिंक
CRPF भर्ती 2022 आवेदन लिंक

ये भी पढ़े: CRPF Recruitment 2021: बिना एग्जाम के CRPF में होगा सेलेक्शन, 85000 रुपए होगी सैलरी 

CRPF कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

-CRPF में कॉन्स्टेबल टेक्निकल ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या सम्बन्धित कार्य का ज्ञान होना चाहिए।

-उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2013 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ड्राइवर पदों के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष है। हालांकि, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।