Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: बिना एग्जाम होगी DRDO में भर्ती, 30 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

DRDO Recruitment 2023

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने सेंटर फॉर एयर बोर्न सिस्टम (CABS) के तहत JRF के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगें हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन इन पदों आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 18 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार DRDO भर्ती से संबंधित योग्यता, आयुसीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण-

पदों के नाम
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग: 1 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 10 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 7 पद

योग्यता मानदंड
वैलिड गेट स्कोर के साथ प्रथम श्रेणी में बीई/बीटेक रखने वाले उम्मीदवार या ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर उपरोक्त विषयों में प्रथम श्रेणी में एमई/एमटेक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। केवल 2021 का GATE स्कोर और 2022 का GATE स्कोर स्वीकार्य है।

आयुसीमा
DRDO में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके वैध GATE स्कोर और डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। मौजूदा रिक्तियों के लिए सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट और भविष्य की रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के पैनल को DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।