Hindi News

indianarrative

Bollywood Super Star सलमान ने क्यों मांगा गन लाइसेंस, हत्या की धमकी वजह है या मामला कुछ और है – देखें यहां

सलमान खान मुंबई पुलिस की शरण में!

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान किसी न किसी वजहों से अक्सर खबरों में आते रहते हैं। कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ तो लेकर तो कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के चलते सलमान खान सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर से मुलाकात करने के बाद बाहर आते दिख रहे हैं। जब लोगों ने सलमान से बात करने को कोशिश की तो सलमान खान ने किसी भी बात का जवाब नहीं देते हैं और सीधे अपनी कार में बैठ जाते हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिल कर गन लाइसेंस का आवेदन किया है।

सलमान को मिली धमकी

सलमान को जून के पहले सप्ताह में ही धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें जल्द ही सलमान खान और सलीम खान को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से मिलवाने की बात कही गई थी। वहीं पत्र के अंत में जीएलबी लिखा था, जिसके बाद सलमान खान ने पुलिस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं  पुलिस पत्र में लिखे जीएलबी में जी का मतलब गैंगस्टर गोल्डी बरार और एलबी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को माना था। गौरतलब बात यह है कि सलमान को धमकी, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद मिली थी, जिनकी 29 मई को पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सलमान को नहीं मिल सकता लाइसेंस

वहीं देखा जाए तो सलमान खान पर काले हिरण शिकार मामले में केस चल रहा है। जो काफी समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। इससे सलमान को हथियार का लाइसेंस मिलना मुश्किल हो सकता है। वहीं पुलिस रिपोर्ट और सलमान को मिल रही धमकी के आधार पर मुंबई पुलिस एक बार सलमान को लाइसेंस देने पर विचार कर सकती है। क्योंकि जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई उसके बाद से पंजाब पुलिस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है। गौरतलब है कि पिछले महीने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था। इस पत्र में धमकी दी गई थी कि पिता और पुत्र का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह हश्र किया जाएगा। मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।