Hindi News

indianarrative

उदयपुर घटना की निंदा करने पर रोडीज वाली Niharika Tiwari को मिली धमकी, कहा- कुछ बोली तो तुम्हारा भी काट देंगे गला

रोडीज वाली निहारिका को मिली कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकी

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या के बाद से ये साबित हो गया है कि यहां के कट्टरपंथी मुस्लिमों से अब न सिर्फ इनकी कौम को बल्कि पूरे देश को खतरा है। इन कट्टरपंथियों की सोच में वायरस घुस चुका है जो देश के खिलाफ है। ऐसे में इनका इलाज करना जरूरी है वरना ये समाज के लिए और भी घातक हो जाएंगे। अब तो ये कट्टरपंथी उन हिंदुओं को भी धमकी दे रहे हैं जो इस घटना की निंदा कर रहे हैं। इस वक्त मशहुर रियलिटी टीवी शो रोडीज में भाग ले चुकीं निहारिका तिवारी को धमकी मिली है।

निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं। एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर संदेश भेजकर धमकी दी है। दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी। इसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली हैं। अभी इंडोनेशिया में है। भिलाई के एक युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। नूपुर शर्मा के समर्थन में 22 साल के युवक राजा जगत ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके बाद युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। युवक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ के हिंदू संगठनों ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। बंद के आह्वान के बाद आज यहां के प्रमुख शहरों में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद से आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया था। राजधानी रायपुर सहित कुछ शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे तथा विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप रही।

बता दें कि उदयपुर हत्याकांड में दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद के रूप में हुई है। मोम्मद रियाद उदयपुर के परकोटे में एक दुकान पर वेल्डर पर काम कनरे के साथ ही शहर की एक मस्जिद में भी काम करता था और मजहबी प्रचार करता रहता था। पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि, वो दूसरे मुस्लिम युवाओं को दूसरे धर्म के लोगों पर हमला करने के लिए उकसाता रहता था।