Hindi News

indianarrative

रजनीकांत की ‘Jailor’ में एक्टर रहे G Marimuthu का डबिंग के दौरान निधन! डबिंग करते हुए अचानक हुए बेहोश।

रजनीकांत की फिल्म जेलर के एक्टर G Marimuthu का निधन

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है । रजनीकांत की फिल्म ‘Jailor’ में एक्टिंग करने वाले 56 वर्षीय एक्टर G Marimuthu का निधन हो गया है। जी मारीमुत्थु चेन्नई के एक स्टूडियो में डबिंग करते हुए अचानक बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तमिल सिनेमा के नामचीन चेहरा G Marimuthu जो एक एक्टर औऱ डायरेक्टर थे उनका 8 सितंबर को सुबह 8.30 बजे निधन हो गया। बताया जा रहा है कि जी मारीमुत्थु को अचानक दिल का दौरा पड़ा ,जिससे उनका निधन हो गया। जी मारीमुत्थु के निधन से साउथ सिनेमा में शोक की लहर है।

जी मारीमुथु (G Marimuthu) हाल ही में रजनीकांत की फिल्म ‘Jailor’ में नजर आए थे। बताया जा रहा ह कि मारीमुत्थु अपने सहयोगी कमलेश के साथ टीवी शो ‘एथिर नीचल’ की डबिंग कर रहे थे, इसी दौरान वह अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही चेन्नई के निजी अस्पताल वडापलानी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी उनके परिवार और करीबी लोगों को दी।

एक्टर के पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई के घर विरुगमबक्कम में ले जाया गया , जहां उनके परिवार वाले और दोस्त उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन थेनी ले जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Marimuthu G (@marimuthu.official)

फिल्म जेलर में निभाया था किरदार

जी मारीमुथु के परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी के अलावा उनके दो बच्चे अकिलन और ईश्वर्या हैं। जी मारीमुथु ने रजनीकांत की जेलर में साइडकिक विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह ‘रेड सेंडल वुड’ में भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें-जवान,किसान और महिलाओं का सम्मान,इसी 3 मुद्दों पर है शाहरुख का ‘Jawan’