सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ का गदर बॉक्स ऑफ़िस पर जारी है। इसने रिलीज़ होने के बाद से दूसरे सोमवार को आमिर ख़ान की ‘दंगल’ के कलेक्शन को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
ट्विटर हैंडल पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर करते हुए कहा है “गदर” ने “दंगल” को पार कर लिया है।
CROSSES ‘DANGAL’, NEXT ‘KGF 2’… #Gadar2 remains an UNSTOPPABLE FORCE, refuses to slow down on [second] Mon… Crosses *lifetime biz* of #Dangal… Is now FOURTH HIGHEST GROSSING #Hindi film in #India… [Week 2] Fri 20.50 cr, Sat 31.07 cr, Sun 38.90 cr, Mon 13.50 cr. Total: ₹… pic.twitter.com/pkb9Rr9Sqn
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2023
‘गदर 2’ देशभर में सिंगल स्क्रीन पर हाउसफुल चल रही है और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ से टक्कर के बावजूद हर गुज़रते दिन के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर नया इतिहास रच रही है।
सोमवार को ट्विटर पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा, “‘गदर 2’ ने इतिहास रच दिया, नया रिकॉर्ड बना दिया… गदर2 ने टॉप 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में वीकेंड 2 [शुक्रवार से रविवार] को ध्वस्त कर दिया है।”
दिलचस्प बात यह है कि यह फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म भी बन गयी है, क्योंकि इसने 15 अगस्त को 55.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, ‘गदर 2’ उस हिट फ़िल्म का सीक्वल है, जो 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गयी इस फ़िल्म में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा की भूमिका निभायी है, जबकि अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभायी है।
‘गदर 2’ उस तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के साहसी प्रयास में सीमा पार चला जाता है, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जिसे पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है।
गदर2 की सफलता पर फ़िल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने भी फ़िल्म से जुड़े तमाम लोगों को बधाई दी है,जिसे तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है।
TARA SINGH – SAKINA: PRIYADARSHAN CONGRATULATES ‘GADAR 2’ TEAM FOR DREAM RUN AT BO… Director #Priyadharshan shares a lovely message for #SunnyDeol and #AmeeshaPatel on the massive success of #Gadar2.#AnilSharma #ZeeStudios pic.twitter.com/Zc0gELU6jx
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2023