देश के साथ-साथ दुनिया भर में सनी देओल की फिल्म Gadar-2 अब ऑस्कर में भी धमाल मचाने को बेताब है। फिल्म के डायरेक्टर अनील शर्मा गदर-2 को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए इसे ऑस्कर भेजने जा रहे हैं।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म Gadar-2 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई कर रही है। फिल्म अब जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। अब गदर 2 दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो ऑस्कर में भी गदर मचाने वाला है।
गदर-2 को ऑस्कर भेजने की तैयारी
Gadar-2 फिल्म ने थिएटर्स में ऐसी दौड़ लगाई कि देखते ही देखते 400 करोड़ कमा लिए और अब 500 करोड़ के क्लब में भी बहुत जल्द शामिल होने वाला है। फिल्म के डॉयरेक्टर अनिल शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में बताया कि लोग उन्हें फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गदर: एक प्रेम कथा एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नहीं गई और उन्हें नहीं पता कि Gadar-2 वहां तक कैसे पहुंचेगी। अनिल शर्मा ने कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं। गदर 2 को जाना चाहिए, फिल्म इसकी हकदार है। हालांकि उन्होंने बताया कि गदर: एक प्रेम कथा भी इसकी हकदार थी।
दरअसल, गदर 1947 के पार्टीशन पर आधारित फिल्म थी, और हमने कहानी को बहुत अलग तरीके से बताया। वो एक नई और ओरिजिनल कहानी थी। गदर 2 भी एक नई और असली कहानी है।”
इंडस्ट्री में नहीं मिला तवज्जो
अनिल शर्मा ने कहा कि बॉलीवुड में 40 सालों से काम करने के बावजूद उन्हें तवज्जो नहीं मिला। उन्होंने याद करते हुए कहा कि कैसे धर्मेंद्र अवॉर्ड पाने की उम्मीद में अवॉर्ड शो के लिए नए सूट और टाई पहनते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया। उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहा हूं।’
अवॉर्ड्स को लेकर डायरेक्टर ने आगे कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हम भी अवॉर्ड्स चाहते हैं। फिर भी यकीन नहीं है कि मुझे कोई अवॉर्ड्स मिलेगा’। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो कभी पैरवी नहीं की।
ऑडियंस हमेशा सही होते हैं
अनील शर्मा ने कहा कि ‘जब लोग प्यार दिखाते हैं तो मुझे वाकई खुशी होती है। जब वे ऐसा नहीं करते तो मुझे दुख होता है, क्योंकि मैंने दर्शकों के लिए फिल्में बनाई हैं। फिर मैं उन गलतियों को ठीक करने की दिशा में काम करता हूं’। उन्होंने कहा कि जो फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई उसके लिए जिम्मेदार दर्शक नहीं बल्कि फिल्म बनाने वाले होते हैं,क्योंकि दर्शक हमेशा अच्छे होते हैं,फिल्म बनाने वाले गलत होते हैं।
यह भी पढ़ें-दुबई के बुर्ज खलीफा के आगे गरजा ‘Jawan’ , भारत में सुनाई दी गूंज।