Hindi News

indianarrative

अमेरिका में भी ‘Jawan’ का जलवा कायम, कमाई में टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल।

अमेरिका में भी 'Jawan' का जलवा कायम

शाहरुख खान की फिल्म ‘Jawan’ का जलवा विदेशों में भी कायम है। अमेरिका में शाहरुख खान की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में हो गई है। आईएमडीबी की टॉप 10 की लिस्ट में भी शाहरुख खान की जवान का जलवा है। फिल्म इस लिस्ट में जगह बना चुकी है और अपनी मजबूत मौजूदगी भी दर्ज करा रही है।

बड़ी बड़ी धमाकेदार, शानदार ग्राफिक्स से लबरेज और मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बीच भी एक इंडियन मूवी का जलवा जोर शोर से नजर आ रहा है। सितंबर 8 से 10 के बीच की यूएस टॉप टैन मूवीज की लिस्ट में कई बिग बजट फिल्में शामिल हैं।

इस लिस्ट में सिर्फ एक ही इंडियन मूवी जगह बना पाई है। लेकिन उसने भी कई फिल्मों को पछाड़ कर चौथे पायदान पर जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। IMDb ने इस हफ्ते की यूएस टॉप टैन मूवीज की लिस्ट जारी की है।

शाहरुख खान ने अपनी फिल्म Jawan की पटकथा के जरिए इतिहास रच दिया है। कमाई के मामले में किंग खान ने अमेरिका के टॉप 10 मूवी में चौथा स्थान हासिल किया है। बता दें कि इस साल 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन तहलका मचा दिया।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक जवान का स्थान

1.द नन 2 (The Nun II): आईएमडीबी की इस लिस्ट में ये फिल्म पहले नंबर पर है जो पहले ही हफ्ते में 33 मिलियन डॉलर कमाने में कामयाब रही। फिल्म का वीकेंड ग्रॉस और टोटल ग्रॉस कलेक्शन दोनों 33 मिलियन डॉलर ही रहा।

2.द इक्वालाइजर 3 (The Equalizer 3): रिलीज के दूसरे हफ्ते बाद भी ये फिल्म रेस में बरकरार है। इस फिल्म का वीकेंड ग्रॉस कलेक्शन 12 मिलियन डॉलर रहा। और अब तक कुल कलेक्शन 62 मिलियन डॉलर हो चुका है।

3.माय बिग फैट ग्रीक वेडिंग 3 (My Big Fat Greek Wedding 3): पहले हफ्ते से ताबड़तोड़ कमाई शुरु कर चुकी ये फिल्म वीकेंड और टोटल ग्रॉस कलेक्शन में 10 मिलियन डॉलर का आंकड़ा छू चुकी है।

4.जवान (Jawan): शाहरुख खान की जवान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। आईएमडीबी की इस लिस्ट में यही एकमात्र इंडियन मूवी है, जो पहले ही हफ्ते में 6.2 मिलियन डॉलर कमा चुकी है। और अबतक कुल कलेक्शन 7.6 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है।

5.बार्बी (Barbie): रिलीज के आठ हफ्ते बाद भी बार्बी की कमाई का सिलसिला जारी है। इस वीकेंड बार्बी ने 5.9 मिलियन डॉलर कमाए। जबकि कुल कलेक्शन 620 मिलियन डॉलर हो चुका है।

यह भी पढ़ें-‘पठान’, ‘गदर2’ जैसी फिल्मों की Jawan ने कर दी धुलाई, 5 दिनों में कर ली इतनी कमाई