Hindi News

indianarrative

Kim Kardashian की तरह दिखने वाली मॉडल की हुई मौत, प्लास्टिक सर्जरी के कुछ घंटो बाद ही हुआ निधन

Kim Kardashian की तरह दिखने वाली मॉडल की हुई मौत, प्लास्टिक सर्जरी के कुछ घंटो बाद ही हुआ निधन

Kim Kardashian: क्रिस्टीना एश्टन गौरकानी को लोग सोशल मीडिया पर लोकप्रिय एक मॉडल और किम कार्दशियन(Kim Kardashian) की हमशक्ल के रूप में जानते थे। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, एक प्लास्टिक सर्जरी के बाद कार्डियक अरेस्ट से क्रिस्टीना की मौत हो गई है। उनकी उम्र सिर्फ 34 साल थी। क्रिस्टीना के परिवार ने 26 अप्रैल को सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर दी। उनके परिवार ने कहा, ’20 अप्रैल 2023 को सुबह 4:31 बजे, हमारे परिवार को एक दुखद फोन कॉल आया। दूसरी तरफ से परिवार का ही एक सदस्य चिल्ला रहा था और रो रहा था… एश्टन मर रही है, एश्टन मर रही है।परिवार ने कहा, ‘एक फोन कॉल ने पलक झपकते ही हमारी दुनिया को बर्बाद कर दिया।’

परिवार ने बताया कि एक ‘चिकित्सकीय प्रक्रिया के बिगड़ने की वजह से’ मॉडल को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। क्रिस्टीना के परिवार का दावा है कि उसकी अचानक मौत की जांच वर्तमान में ‘चिकित्सा प्रक्रिया से संबंधित एक हत्या’ के रूप में हो रही है जो फेल हो गई थी। मेयो क्लिनिक के अनुसार, कार्डिएक अरेस्ट तब होता है जब हार्ट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में किसी समस्या के कारण दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashten G. (@ashtens_empire)

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) की तरह खूबसूरत दिखने के लिए क्रिस्टन ने 11.12 करोड़ रुपये खर्च किए थे। जिससे उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी की गई थी। हालांकि इसके बाद से ही उन्हें कई मेडिकल कॉम्प्लेक्शंस थे। कैलिफोर्निया में रहने वाली 34 साल की मॉडल के इंस्टाग्राम पर 6,26,000 से ज्यादा फैंस हैं।क्रिस्टीना के परिवार ने कहा कि ‘वह एक ऐसी इंसान थीं जो झुककर बच्चों की आंखों में आंखें डालकर बाते करती थीं।

वह कोने में अकेले बैठे व्यक्ति के पास जाकर उसे खास महसूस करवाती थीं।’अपनी पसंदीदा मॉडल की तरह दिखने की चाह क्रिस्टीना को भारी पड़ी। इससे पहले 22 साल के कनाडाई एक्टर सेंट वॉन कोलुची की कुछ महीने पहले कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से संबंधित कुछ जटिलताओं के चलते मौत हो गई थी। उन्होंने खासतौर पर बीटीएस सिंगर जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 प्लास्टिक सर्जरी करवाई थीं।