Little Champs Winner: टीवी सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ के सीजन 9 को अपना विनर मिल चुका है। 22 जनवरी 2023 को शो का ग्रैंड फिनाले था, इस सीजन की ट्रॉफी सिक्किम की रहने वाली 9 साल की जेटशेन दोहना लामा (Jetshen Dohna Lama) ने अपने नाम की है। जालंधर के रहने वाले हर्ष सिकंदर (Harsh Sikander) फर्स्ट रनर-अप बने हैं और ज्ञानेश्वरी गाडगे को सेकेंड रनर-अप अनाउंस किया गया।
सिक्किम की जेटशेन बनीं विनर
9 साल की जेटशेन दोहना लामा को ट्रॉफी के साथ मोटी प्राइज मनी मिली। उन्हें प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपये मिले। जेटशेन ने शो में अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीत लिया था। शो में आने वाले सभी गेस्ट उनकी आवाज के दीवाने हो जाते थे। ऑडियंस को भी जेटशेन की आवाज काफी पसंद थी। कम उम्र में जेटशेन ने सिक्किम का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़े: कचरे से बनी ड्रेस पहनकर थाईलैंड की एना सुएंगम Miss Universe भारत की लड़कियों पर पड़ी भारी
जेटशेन को बोला जाता था मिनी सुनिधि चौहान
जेटशेन ने महज 3 साल की उम्र में गाना शुरू किया था, उनकी आवाज इनी मधुर थी कि शंकर महादेवन उन्हें मिनी सुनिधि चौहान कहते थे। जीत के बाद जेटशेन ने स्टेटमेंट में कहा, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। कॉम्पटीशन बहुत कठिन था, क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला।
प्राइज मनी से खरीदेंगी पपी
पिंकविला से बात करते हुए जेटशेन ने कहा कि वह प्राइज मनी के पैसों का क्या करेंगी।जेटशेन ने कहा कि वह प्राइज मनी से एक पपी खरीदेंगी और अपने घर में एक स्विमिंग पूल बनवाएंगी। जब जेटशेन से पूछा गया कि क्या वह मुंबई में ही रहेंगी। तब जेटशेन ने कहा कि वह सिक्किम जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…