Hindi News

indianarrative

सब्यसाची ने ‘इंटीमेट सीन्स’ के साथ प्रमोट किया मंगलसूत्र, टॉपलेस मॉडल के साथ न्यूड दिखाई दिए मेल

फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अपने यूनिक डिजाइन्स वाले ड्रेसेज और जूलरी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती हैं। इस बार सब्यसाची एक नए विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। ये विवाद हैं उनके जूलरी प्रमोशन ऐड का। दरअसल सब्यसाची ने एक मंगलसूत्र डिजाइन किया है जिसका एड उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। बेशक ये मंगलसूत्र काफी खूबसूरत है लेकिन सब्यसाची को उनके एड की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि एड में उन्होंने ब्राइड और ग्रूम दोनों को ही काफी बोल्ड अवतार में दिखा दिया है।

यह भी पढ़ें- Bank Holidays November 2021: नवंबर में पूरे 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से पहले निपटा ले काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट   

एड में जो मॉडल दिखाई पड़ रही हैं उन्होंने इंटीमेट सीन्स के साथ फोटोशूट करवाया हुआ है। तस्वीरों में मॉडल्स ने ब्रा के साथ मंगलसूत्र पहना है। उसके साथ में मेल मॉडल भी है। फोटो ऐसी हैं कि अगर उनके ऊपर सब्यसाची फाइन ज्वेलरी न लिखी तो शायद ही किसी को पता चले कि दिया गया विज्ञापन मंगलसूत्र या ज्वेलरी का हैं। ऐड्स को शेयर करते हुए सब्यसाजी ने कैप्शन में लिखा- 'पेश है एक रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2- बंगाल टाइगर आइकन VVS हीरे, काले गोमेद और काले तामचीनी के साथ 18 कैरेट सोने में हार, झुमके और सिग्नेट रिंग्स का कलेक्शन।'

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, Gratuity का बढ़ा पैसा, DA समेत 7 लाख तक का होगा फायदा

इन ऐड्स को देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब सब्यसाची को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है। हाल ही में उन्होंने एच एंड एम कंपनी के साथ मिलकर एक कलेक्शन लॉन्च किया था। उनका कलेक्शन मिनटों में बिक गया था। लेकिन डिजाइनर को मीम्स के साथ फास्ट फैशन को प्रमोट करने के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। वहीं, 2018 में उन्होंने हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में कहा था- मुझे लगता है, अगर आप मुझे बताएं कि मुझे साड़ी पहननी नहीं आती है तो धिक्कार है आप पर। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा है और आपको इसके लिए आगे आना चाहिए। उनके इस बयान ने बवाल मच गया था।