साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार 46 साल की उम्र में जिंदगी से जंग हार गए। आज सुबह उन्हें कसरत करते वक्त हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत बैंग्लुरु के विक्रम अस्पताल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे कर्नाटक में शोक की लहर है। फैंस ने उन्हें प्यार से 'अप्पू' नाम दिया था। इस खबर के बाद से पुलिस प्रशासन ने कई इलाकों में धारा 144 लगा दी हैं। ताकि पुनीत राजकुमार के फैंस की भीड़ जमा न हो पाएं।
आपको बता दें कि पुनीत दादा फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित कन्नड़ एक्टर राजकुमार के बेटे थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 1985 में उन्होंने बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नैशनल फिल्म अवॉर्ड जीता था। इतना ही नहीं उन्होंने कर्नाटक स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड Chalisuva Modagalu और Yeradu Nakshatragalu में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जीता था। पुनीत राजकुमार ने करीब 30 कन्नड़ फिल्मों में काम किया है, जिसमें कई फिल्म सुपरहिट रहीं हैं।
Apart from the shocking tragedy that @PuneethRajkumar ‘s sudden death is, it is also a scary and terrifying eye opening truth that any of us can die anytime 😳😳😳 So it is best to live life on a fast forward mode , while we are still alive🙏🙏🙏
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 29, 2021
फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'पुनीत राजकुमार की आकस्मिक मृत्यु एक ट्रैजडी है। यह भी एक डरावना और भयानक आंख खोलने वाला सच है कि हम में से कोई भी कभी भी मर सकता है। इसलिए जीवन को फास्ट फॉरवर्ड मोड पर जीना सबसे अच्छा है।'
Saddened to hear about the passing away of #PuneethRajkumar . Warm , and humble, his passing away is a great blow to Indian cinema. May his soul attain sadgati. Om Shanti. pic.twitter.com/YywkotiWqC
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 29, 2021
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'पुनीत राजकुमार के गुजरने की खबर सुनकर दिल को बहुत तकलीफ हुई.. कितना नेक और शालीन इंसान, उनका गुजरना भारतीय सिनेमा के लिए बड़ा धक्का है। उनकी आत्मा को शांति मिले… ओम शांति।'