Hindi News

indianarrative

ट्रैवल एजेंसी खोलने का सपना देखने वाला दिल्ली का ये लड़का Bollywood का है बेहतरीन कलाकार।

Bollywood का उम्दा कलाकार शक्ति कपूर

Bollywood का एक ऐसा कलाकार जो दिल्ली के करोलबाग में ट्रैवल एजेंसी खोलने का सपना देख रहा था।लेकिन किस्मत ने उसे बना दिया इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर। इस एक्टर के बचपन का फोटो देख कर शायद आप पहचान नहीं पाएंगे। लेकिन यह सच है कि इस लड़के ने दिल्ली के करोलबाग में अपने व्यवसाय को आगे बढाने का ताना बाना बुन रहा था,लेकिन शायद इसे भी नहीं पता था किए यह बॉलीवुड का बेहतरी कॉमेडियन और विलेन की भूमिका निभाने वाला उम्दा कलाकार बनने वाला है।

Bollywood में बहुत कम ऐसे कलाकार हैं जो कॉमेडी के साथ-साथ खूंखार विलेन का रोल भी बखूबी निभा लेते हैं। ऐसे ही उम्दा कलाकारों की फेहरिस्त एक नाम आता है इस तस्वीर में दिख रहे मासूम सा लड़का । जिसने बॉलीवुड में न सिर्फ बेहतरीन कॉमेडियन का रोल अदा किया बल्कि एक खलनायक की भूमिका में भी हमेशा याद किए जाते हैं।

हम बात कर रहे हैं Bollywood का उम्दा कलाकार नंदू सबका बंधू यानी की शक्ति कपूर की। जी हां, कुछ समय पहले शक्ति कपूर ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके फ्रेंड्स सुनील नरूला और वो नजर आ रहे हैं और ये तस्वीर 42 से 45 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें शक्ति कपूर को देखकर यकीनन आप भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये वही शक्ति कपूर है जो अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाया करते हैं, क्योंकि इस तस्वीर में वो काफी इंटेंस और सीरियस लुक दे रहे हैं।

Shakti Kapoor
बेटी श्रद्धा के साथ शक्ति कपूर

शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदर लाल कपूर है, लेकिन उन्हें शक्ति नाम कैसे मिला इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। दरअसल, फिल्म रॉकी में उनके नेगेटिव किरदार से दिग्गज एक्टर सुनील दत्त और उनकी पत्नी अभिनेत्री नरगिस काफी प्रभावित हुई थीं और इसी के चलते उन्होंने उनका नाम सुनील से बदलकर शक्ति रख दिया था। शक्ति भी सुनील कपूर को अपना गॉडफादर मानते थे।

शक्ति कपूर बॉलीवुड(Bollywood) के ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने हर तरीके का रोल निभाया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म अलीबाबा मरजीना से की थी, इसके बाद शक्ति ने बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्में की, जिसमें राजा बाबू, गुंडा, अंदाज़ अपना अपना, कर्मा, भागम भाग, हम साथ साथ हैं, इंडियन, हीरो, आंखें, कुली नंबर वन, जुड़वा जैसी 100 से ज्यादा फिल्में शामिल है।

यह भी पढ़ें-Bollywood को लेकर बोले धर्मेंद्र-हमें नहीं चाहिए कि इंडस्ट्री हमें पहचाने