Hindi News

indianarrative

सबसे ज्यादा घातक 10 बीमारियों की लिस्ट, नंबर 1 वाली से हर दूसरा आदमी परेशान

दुनिया की सबसे घातक बीमारी

दुनिया में हर एक आदमी किसी न किसी बीमारी (Disease)से जूझ रहा है। इनमें से कई बीमारियां ऐसी होती हैं जो समय के साथ ठीक हो जाती हैं, जबकि कई बीमारियां मौत की वजह बन जाती है। WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक हम आपको उन 10 बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हम ‘मौत’ की बीमारी कह सकते हैं, जिस वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है। जो लिस्ट हम आपको दे रहे हैं, उनमें से पहली बीमारी ऐसी है, जिससे दुनिया का हर तीसरा आदमी परेशान है।

ये 10 बीमारियां हो सकती हैं जान पर हावी

1. हार्ट की बीमारी
2. स्ट्रोक
3. क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज
4. लोवर रेस्पिरेटरी डिसीज
5. नियोनेटल कंडीशन
6. ब्रॉन्कस और लंग कैंसर
7. अल्जामर-डिमेंशिया
8. डायरिया
9. डायबिटीज
10. किडनी की बीमारी

दिल की बीमारियों का सबसे ज्यादा डर

पिछले कुछ दिनों में दिल की बीमारियों हार्ट अटैक (Heart attack) पर काफी बात हुई है। ऑफिशियल डेटा तो है नहीं, पर एक अनुमान के मुताबिक हर साल डेढ़ से 2 करोड़ लोग भारत में दिल की बीमारी के कारण जान गंवाते हैं। अगर पूरी दुनिया को लेकर बात करें तो हर साल दो से ढाई करोड़ लोग हर साल कार्डिवस्कुलर डिसीज (हृदय रोग) के कारण मर जाते हैं।

ये भी पढ़े: भारत में बने ये 4 Cough Syrup गाम्बिया के बच्चों की जान के लिए बने आफत, WHO ने चेताया

डायबिटीज और किडनी की बीमारी

चूंकि ये लिस्ट दुनियाभर की स्टडी के आधार पर तैयार हुई है। लेकिन अगर भारत की बात करें तो डायबिटीज और किडनी की बीमारी के कारण हर यहां लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं। भारत में हर साल करीब 2.5 लाख लोग डायबिटीज के कारण अपनी जान गंवाते हैं। खासकर कोविड के दौरान डायबिटीज से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा। भारत में होने वाली कुल मौतों में डायबिटीज कि हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक हो गई है।

गुड न्यूज़- एड्स-टीबी से मौतें घटीं

– 20 साल पहले दुनियाभर में होने वाली मौतों के मामले में HIV/एड्स 8वें नंबर पर था, जो अब 20वे स्थान पर पहुंच चुका है।
– टीबी अब दुनिया की 10 बड़ी बीमारियों में शामिल नहीं है। टीबी के मरीजों और टीबी से होने वाली मौतों में काफी ज्यादा कमी आई है।