Hindi News

indianarrative

खुद की ‘दवा-दारू’ बन सकती है आपकी जान के लिए आफत, शराब पीने के बाद कभी नहीं करें ये काम

शराब के साथ दवा लेने के नुकसान

Alcohol And Medicine: दवा और दारू वाली कहावतें तो आपने कई बार सुनी होंगी, मगर असल जिंदगी में आपने दवा-दारू को मिस्क किया तो ये आपकी जान तक ले सकता है। बहुत बार तो शराब पीने के बाद कई तरह की चीजें बिना सोचे समझे ले लेते हैं, जो सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। खासतौर पर लोग दारू पीने के बाद दवाओं का इस्तेमाल करते हैं, कई लोग नशा उतारने या फिर सिरदर्द ठीक करने के लिए दवाएं लेते हैं, लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता है कि इससे उनकी जान तक जा सकती है।

रिएक्शन के बाद खतरा

एल्कोहल का सेवन करने के बाद दवा लेने की सलाह डॉक्टर नहीं देते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अलग-अलग दवा एल्कोहल के साथ अलग रिएक्ट करती है, ऐसे में जरूरी नहीं है कि हर दवा से नुकसान हो, लेकिन कुछ दवाओं के साथ रिएक्शन के बाद आपकी जान जा सकती है इसीलिए अगर शराब पीने के बाद आपकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है तो आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें। शराब का हैंगओवर या फिर नशा उतारने के लिए आप देसी नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नींबू पानी भी पी सकते हैं, लेकिन पैरासिटामोल या फिर डिस्प्रिन जैसी दवाओं का सीधा इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इसके लिए पहले किसी जानकार या डॉक्टर से पूछ लें।

ये भी पढ़े: शराब की तलब से तौबा,वर्ना High Blood Pressure का ख़तरा

इन चीजों का भी नहीं करें सेवन

शराब के साथ दवाई के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जिन्हें नहीं लेना चाहिए। शराब के साथ दूध का सेवन भी काफी खतरनाक होता है। बाकी डेयरी प्रोडक्ट भी शराब के साथ लेने से आप बच सकते हैं। इसके अलावा चॉकलेट और सोडियम युक्त खाने से भी दूर रहने की सलाह दी जाती है।