Hindi News

indianarrative

चेहरे की झुर्रियों को छूमंतर कर देगी शराब? बस करना होगा ये छोटा सा काम

शराब त्वचा निखारने और बालों को रेशमी करने में मददगार

वैसे हमेशा डॉक्टर्स को यही कहते सुना होगा कि शराब (Alcohol) का सेवन आपकी सेहत के लिए ठीक बहुत हानिकारक है। वहीं शराब को लेकर कई सारी रिसर्च में भी ये बात सामने आ चुकी हैं कि शराब हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद नुक्सानदायक है। पर आपको मालूम है कि शराब हमारी त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है। जी हां, बिलकुल सही सुना शराब हमारी स्किन को निखारने और बालों को रेशमी बनाने में मदद करती है। लेकिन इसके लिए आपको शराब को पीना नहीं बल्कि सिर्फ इसका चेहरे और बालों पर इस्तेमाल करना है। अपनी स्किन और त्वचा को फायदे पहुंचाने के लिए आप शराब (Alcohol) , बीयर या फिर वाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बुढ़ापा दूर करे बीयर

एक रिसर्च के मुताबिक, कुछ क्राफ्ट बीयर्स में एंटी-ऑक्सिडेंट के गुण पाए गए हैं। इसमें मिले फेनॉल और यीस्ट माइटोकांड्रिया एक्टिविटी को बेहतर कर ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं। गौर हो कि ये चीजें स्किन एजिंग के प्रॉसेस को धीमा करने और स्किन को जवान बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती हैं। सीधे शब्दों में कहें तो बीयर बुढ़ापे को दूर कर सकती है।

सिल्की बालों के लिए फायदेमंद

कई एक्सपर्ट बीयर (Beer) से बाल धोने की सलाह देते हैं। बताया जाता है कि बीयर से बाल धोने से हेयर ना सिर्फ सॉफ्ट होते हैं बल्कि सिल्की भी बनते हैं। यही वजह है कि अब बीयर बेस्ड शैंपू और कंडिशनर भी बाजार में मिलने लगे हैं। आपको बता दें बीयर से जुड़े इस दावे का अभी तक कोई क्लीनिकल प्रूफ नहीं मिला है।

ये भी पढ़े: बालों से जुड़ी हर एक समस्या का रामबाण उपचार है मेथी दाने, ऐसे करें यूज

रेड वाइन से जवां होगी स्किन

कहा जाता है कि रेड वाइन (Red Wine) में मौजूद एंटी-ऑक्सिडेंट एजिंग प्रॉसेस को स्लो करने में मददगार होती है। इसके साथ ही, ये कोलेजन को बरकरार रखने में मददगार होते हैं। ये हमारी स्किन को मुलायम बनाते हुए उसके ग्लो को भी बरकरार रखती है। रेड वाइन मुहांसों की समस्या से राहत देती है।

रेड वाइन से होंगे सिल्की बाल

आपको बता दें कि रेड वाइन ना सिर्फ आपकी स्किन बल्कि बालों के लिए भी बेहद असरदार है। रेड वाइन आपके डेमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करती है। रेड वाइन से बालों की डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है।