Hindi News

indianarrative

Joe Biden ने लोगों की दी नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी, बोलें- वैक्सीन नहीं लेने पर गंभीर हो सकता है मामला

Joe Biden ने लोगों की दी नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि, यूनाइटेड स्टेट में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल सकता है और यह सर्दी गंभीर बीमारियों वाली होगी। इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन ना लेने वालों को आगाह करते हुए कहा कि, वैक्सीन नहीं लेने वालों की मौत भी हो सकती है। बाइडन ने लोगों से जल्द से जल्द बूस्टर शॉट लेने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- WHO ने Omicron को बताया अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट- संक्रमण और मौत का आंकड़ा बढ़ने की जताई आशंका

यूनाइटेड स्टेट के राष्ट्रपति ने शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों से महामारी की स्थिति को लेकर जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि, इस सर्दी गंभीर रोगों वाली नजर आ रही है और वैक्सीन ना लेने वालों की मौत हो सकती है। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, अगर आपने वैक्सीन ली है और फिर भी आप नए वेरिएंट को लेकर चिंतित है तो बूस्टर डोज लें। अगर आपने वैक्सीन नहीं ली..जाइए जाकर पहला डोज लीजिए। हम ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक साथ मिलकर लड़ेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि, कोरोना वायरस का नया ओमीक्रॉन वेरिएंट यूनाइटेड स्टेट में तेजी से नहीं फैल रहा है क्योंकि यहां पर इंतजाम पुख्या किए गए हैं। इसके लिए यहां प्रशासन तारीफ के काबिल है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, ओमीक्रॉन अब यहां है, यह फैल रहा है और आगे जाकर यह और भी ज्यादा बढ़ सकता है। अपना बूस्टर डोज लें..यह बहुत जरुरी है।

यह भी पढ़ें- Omicron Variant को लेकर नई स्टडी ने दुनिया की बजाई घंटी

बता दें डेल्टा वेरिएंट ने अमेरिका में जमकर तबाही मचाई इस वेरिएंट के बाद अब ओमीक्रॉन वेरिएंट का भी खतरा बढ़ते जा रहा है। अमेरिका में संक्रमण के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी होने का खतरा है। हालांकि व्हाइट हाउस ने इससे पहले कहा था कि लॉकडाउन लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीके व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं और वे वायरस के गंभीर परिणामों से सुरक्षा मुहैया कराने में कारगर प्रतीत होते हैं। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के नेतृत्व में एक शोध सहयोग के लिए कोविड के स्वरूपों पर नजर रखने वाले जैकब लेमीक्स ने कहा है कि,डेल्टा संट्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके साथ ही ओमीक्रॉन के मामलों में भी वृद्धि होती जा रही है जो वाकई में चिंताजनक है, क्योंकि हमारे अस्पताल पहले से ही भरे हुए हैं और कर्मी थके हुए हैं।