स्वास्थ्य

Covid पर आई खबर से हड़कंप! कोरोना से बढ़ रहा निमोनिया का खतरा, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावानी

तीन साल से ज्यादा वक्त होने को है, लेकिन कोरोना वायरस (corona virus) खत्म नहीं हो रहा है। जब भी लगा है कि ये महामारी चली जाएगी तभी कोविड फिर से बढ़ने लगता है। अब ऐसा ही हो रहा है करीब आठ महीने बाद देश में कोरोना के चार हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुलमिलकर यह कहना गलत नहीं होगा देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। जिस तरह से दूसरी लहर में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए थे उसी तरह धीरे-धीरे एक बार फिर से देश में मामले आने शुरू हो गए हैं। इस बीच एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हजार से ज्यादा हो गई है। चिंता की बात यह है कि अब हर दिन दैनिक मामलों में इजाफा हो रहा है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है।

खासतौर पर दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल में वायरस खतरनाक बनता जा रहा है। इन तीनों राज्यों में कोविड से हॉस्पिटलाइजेशन बढ़ रहा है। वहीं कुछ मरीजों में वायरस की वजह से निमोनिया (Pneumonia) की शिकायत भी देखी जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो इलाज न होने पर जानलेवा बन सकता है। कोविड की दूसरी लहर के दौरान भी अधिकतर मौतें निमोनिया के कारण ही हुई थी। अब फिर से कुछ मरीजों में ये परेशानी देखी जा रही है।

आ रही है बैक्टीरियल निमोनिया की शिकायत

एम्स में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में प्रोफेसर डॉ. युद्धवीर सिंह बताते हैं कि कोविड के लक्षण हल्के ही हैं, लेकिन कुछ मरीजों में बैक्टीरियल निमोनिया की शिकायत देखी जा रही है। अब कोविड से हॉस्पिटलाइनजेशन थोड़ा बढ़ने लगा है। बुजुर्ग और दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। हालांकि ऑक्सीजन लेवल में कमी या लंग्स में इंफेक्शन के केस नहीं आ रहे हैं, लेकिन जिस हिसाब से कोविड बढ़ रहा है। उसको देखते हुए अब लोगों को सतर्क होना चाहिए और कोविड को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़े: कोविड के बढ़ते मामले को लेकर केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली में हाई अलर्ट

क्या बढ़ सकता है डेथ रेट?

इस सवाल के जवाब में डॉ सिंह कहते हैं कि कोविड से हॉस्पिटलाइजेशन भले ही बढ़ रहा है, लेकिन डेथ रेट में इजाफा होने की आशंका नहीं है। अभी तक कोविड मरीजों में ऑक्सीजन की कमी के केस नहीं है. ऐसे में डेथ रेट बढ़ने का खतरा नहीं है। परेशानी केवल उन लोगों को होगी, जो पहले से ही कैंसर, एचआईवी, टीबी या फिर लिवर व किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि केस भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन इनमें ऐसा उछाल नहीं है जो चिंता का कारण बने। फिलहाल नए ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वेरिएंट की वजह से केस बढ़ रहे हैं। ये वेरिएंट कमजोर इम्यूनिटी वालों को संक्रमित कर रहा है। फिलहाल कुछ समय तक थोड़े केस बढ़ेंगे और जल्द ही पीक आ जाएगा।

कैसे करें बचाव ?

डॉ जुगल किशोर के मुताबिक, सभी लोगों को मास्क का प्रयोग फिर से शुरू करना होगा। मास्क से वायरस से बचाव होगा। खातसौर पर अपने ऑफिस या फिर बाहर जाते समय इसको जरूर लगाएं। अगर आपको अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या सीओपीडी की समस्या है तो मास्क ही बचाव है। इसके अलावा बुजुर्गों को भी इसका यूज जरूर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय वायरस का प्रसार बढ़ रहा है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago