Hindi News

indianarrative

Hair Wash के बाद सिर पर तौलिया बांधना है मुसीबत को बुलावा देना, जाने खतरनाक नुकसान

बाल झड़ने से रोकने के उपाय

Hair Fall problem: समय से पहले गंजा हो जाना, बालों का तेजी से झड़ना, रफ होना और डैंड्रफ आज के वक्त में बाल से जुड़ी यह सब आम समस्या है, जिससे ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं। महिलाओं से लेकर आदमी तक अब इस परेशानी से निपटने की मशक्कत में लगे हुए हैं। खासकर महिलाएं जो लंबे बाल रखती हैं उन्हें सबसे ज्यादा अपने बालों की केयर करनी पड़ती है। ऐसे में कई बार होता है महिलाएं नहाकर आती है तो वह अपने सिर में तौलिया बांध लेती हैं। इस दौरान आप किसी भी औरत से पूछेंगे की आप आखिर ऐसा क्यों करती है तो उसका सामने से यही जवाब होता है बालों में तौलिया बांधने से बाल जल्दी से सूख जाते हैं इसलिए वो ऐसा करती हैं। हालांकि क्या आपको मालूम है ऐसा करने के लिए डॉक्टर्स हमेशा मना करते हैं। डॉक्टर के मुताबिक कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि गीले बाल पर तौलिया लपटने से कई तरह के नुकसान होते हैं।

नेटवर्क 18 में छपी एक खबर के अनुसार सिर धोने के बाद कभी भी बालों में तौलिया नहीं लपेटना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपको आगे चलकर काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है जो भी लड़कियां या महिलाएं सिर धोने के बाद बालों में तौलिया बांधती हैं वो ऐसा करने के बजाए बाल को धोने के तुरंत बाद हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर बाल सूखा लें तो वह ज्यादा फायदेमंद रहेगा। इससे बाल जल्दी सुख जायेंगे और स्कैल्प भी हेल्दी बना रहता है। हेयर ड्रायर का यूज करते समय हमेशा ध्यान रखें कि सप्ताह में 2-3 बार ही बालों में शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि लंबे बाल ज्यादा धोने से काफी नुकसान होता है।

ये भी पढ़े: Hair Fall: गर्मी में इन 4 कारणों से उड़ सकते हैं सिर के बाल, तुरंत बदल दें पुरानी आदतें

हेयर वॉश करने के बाद तौलिया लपटने के बड़े नुकसान

-गीले बालों में तौलिया लपेटने से सिर बहुत देर तक गिला ही रहता है, जिससे डैंड्रफ (Dandruff) होने की ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

-बाल धोने के बाद सिर में तौलिया लपेटने से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन पनपने लगता है। इससे भी बालों को नुकसान पहुंचता है।

-जिन लोगों को हेयर फॉल की प्रॉब्लम है उन्हें कभी भी गीले बालों में तौलियां नहीं लपेटनी चाहिए। दरअसल इससे ज्यादा परेशानी बढ़ सकती है।

-गीले बालों में तौलिया कस के लपेटने से बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं साथ ही हेयरफॉल की समस्या बढ़ जाएगी।

-गीले बालों में तैलिया बांधने से बाल तेजी से ड्राई होने लगते हैं साथ ही बालों की जो नेचुरल शाइनिंग है गायब हो जाती है।

-बालों को हेल्दी व नेचुरल शाइनिंग बनाकर रखने के लिए सप्ताह में 2-3 बार बालों में तेल से मसाज करना चाहिए।