Hindi News

indianarrative

आप भी अपने बच्चे को चम्मच से नापकर देते हैं दवा तो हो जाएं सतर्क, होगा ये नुकसान

disadvantages of cough syrup

Disadvantages of cough syrup: कई बार ऐसा होता है जब अचानक से तबीयत खराब होने पर ज्यादातर लोग बच्चों को चम्मच से नापकर सिरप पिला देते हैं। मगर क्या आपको मालूम है ऐसा करके आप जाने अनजाने उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जी हां, बीमार होने पर छोटे बच्चों को एक या आधा मिलीलीटर दवा भी कम या ज्यादा मिलना खतरे से कम नहीं है। डॉक्टरों के अनुसार इसके बावजूद एक चौथाई अभिभावक बच्चों को सीरप वाली दवा देने में घरेलू चम्मच का इस्तेमाल करते हैं।

इसमें 42 फीसदी ऐसे भी होते हैं जो दवा की बोतलों के साथ आने वाले ढक्कन का इस्तेमाल करते हैं। दिल्ली की फार्मास्युटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने अभिभावकों के बच्चों को दवा देने के तरीकों पर विस्तृत अध्ययन किया। इसमें दिल्ली समेत चार मेट्रो शहरों के तकरीबन 300 अभिभावकों को शामिल किया। इसमें सामने आया कि बड़ी संख्या में अभिभावक आधुनिक डिवाइस के बारे में नहीं जानते हैं। हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि घबराने की जरूरत नहीं है। थोड़ी सी सावधानी बरतकर आप अपने बच्चों को दवा की सही मात्रा दे सकते हैं।

ये भी पढ़े: भारत में बने ये 4 Cough Syrup गाम्बिया के बच्चों की जान के लिए बने आफत, WHO ने चेताया

ये डिवाइस अपनानी चाहिए

शोधकर्ताओं के मुताबिक 86 फीसदी अभिभावकों ने ओरल सिरिंज या दवा देने वाली दूसरी कोई भी डिवाइस देखी ही नहीं है। अभी भी बड़ी संख्या में अभिभावक आधुनिक डिवाइस के बारे में नहीं जानते हैं। मुंह से दवा देने वाली ओरल सिरिंज, डिस्पेंसर, पेसिफायर एक मशीन है, जिससे बच्चे को दवा दी जा सकती है। इंग्लैंड के मेनेचेस्टर में काम करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल चौधरी ने बताया कि पश्चिमी देशों में दवा देने वाली डिवाइस का बेहद ख्याल रखा जाता है। भारतीय बाजार में दवाओं के साथ जो माप वाला ढक्कन मिलता है, कई बार उससे भी सही माप नहीं मिल पाता। उदाहरण के लिए प्लास्टिक के ढक्कन में माप 5 एमएल के बाद 10 एमएल दिया है और बच्चे को 6 एमएल दवा देनी है तो अभिभावक कैसे मापेंगे। अगर ओरल सिरिंज का इस्तेमाल किया जाए तो सही मात्रा में दवा दी जा सकती है।