Mosquito Home Remedies: इन दिनों मच्छरों ने बगीचे से लेकर घर के अंदर जमकर आतंक मचाया हुआ है। हर जगह पर सिर्फ मच्छर ही मच्छर देखने को मिल रहे हैं। मच्छरों के काटने से खुजली और जलन होती है। ये काटकर तो परेशान करते ही हैं, साथ ही डेंगू और मलेरिया (Malaria) जैसी गंभीर बीमारियां भी फैलाते हैं। यूं तो मच्छरों को भगाने के लिए बाजार में कई तरह के सामान मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी मच्छरों के आतंक के आगे ये नुस्खे भी फेल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मच्छरों से बचने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। ये नुस्खे बेहद कारगर हैं, जो मच्छरों को तेजी से भगा देते हैं और हमें बीमारियों से बचाते हैं।
लहसुन का स्प्रे
हम लहसुन से मच्छर भगाने का स्प्रे बना सकते हैं। स्प्रे बनाने के लिए लहसुन की कलियों को पीसकर पेस्ट को पानी में उबालें। इस पानी को ठंडा हो जाने के बाद बोतल में भर लें और मच्छरों वाली जगह जैसे कोने में, पर्दों के पीछे या फिर बेड के नीचे छिड़क दें। लहसुन की गंध मच्छरों को दूर कर देगी। इतना ही नहीं लहसुन का रस पीकर मच्छर मर भी सकते हैं।
पुदीने का तेल
पुदीना मच्छरों को भगाने में कारगर है इसी वजह से मच्छर भगाने वाले कई स्प्रे में पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है। पुदीने के तेल को मच्छर भगाने के लिए घर में छिड़क सकते हैं. पुदीने की पत्तियां कोनों में रखने से भी मच्छर दूर रहेंगे।
ये भी पढ़े: दिमाग की नसों को खोखला कर देगी ये खतरनाक बीमारी,सालों पहले ही दिख जाते हैं लक्षण
नींबू और लौंग
नींबू और लौंग की खुशबू से मच्छर बहुत दूर भागते हैं। मच्छर भगाने के लिए नींबू में लौंग को गाड़कर रख दें, मच्छर दूर रहेंगे। इस नींबू और लौंग को घर में जगह-जगह पर रख दें। खिड़की, पर्दे के पीछे, फ्रीज के ऊपर, कचरे के डब्बे के पास और घर के कोनों में इस तरह से नींबू और लौंग रखने से मच्छर भाग जाएंगे।नींबू से घर में ताजगी भी बनी रहेगी।
कपूर की खुशबू
कपूर की खुशबू से मच्छर दूर रहना ही पसंद करते हैं। अगर मच्छर भगाना चाहते हैं तो घर में कपूर को जला दें। इससे मच्छर जड़ से ही खत्म हो जाएंगे। कपूर को पानी में रखने से भी इसकी महक फैल जाती है जो घर में मच्छरों को नहीं आने देती है।