स्वास्थ्य

Corona के नए वेरिएंट ने विदेशों में मचाया कोहराम, EG.5.1 के संक्रमण ने लोगों को डराया

Eris Covid variant in UK: जहां बीते सालों में कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में जमकर तबाही मचाई थी और अब भी कई देशों में अब भी संक्रमण का खतरा बढ़ा हुई है। अभी तक कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट सबसे घातक था लेकिन अब एक और वेरिएंट सामने आया है जिसने इस वक्त हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है। जी हां, ब्रिटेन में नए वेरिएंट EG.5.1 ने कोहराम मचाया हुआ है। इस वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है। इंग्लैंड में स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, EG.5.1 वेरिएंट ओमीक्रॉन से पैदा हुआ है। इसे पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम में पहली बार डिटेक्ट किया गया था। तब से हर दिन बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि EG.5.1 जिसे एरिस का उपनाम दिया गया है, यह सात नए कोविड केस में एक का कारण बन रहा है।

जुलाई के शुरुआत में हो गया था अंदेशा

यूकेएचएसए ने कहा कि EG.5.1 वेरिएंट से खतरे का पहली बार अंदेशा 3 जुलाई 2023 को होराइजन स्कैनिंग के दौरान हो गया था। तब से स्वास्थ्य एजेंसियां इस वेरिएंट की गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए थीं। इस वेरिएंट के कारण एशिया में भी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हुई है। इससे यूरोपीय देशों के लिए खतरा काफी ज्यादा बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, विशेषकर एशिया में बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटेन में इसके मामले बढ़ने के बाद 31 जुलाई को इसे एक नए वेरिएंट के रूप में क्लासिफाई किया गया था।

WHO भी रख रहा है नजर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो हफ्ते पहले ही EG.5.1 वेरिएंट पर नज़र रखना शुरू कर दिया था। तब डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने कहा था कि हालांकि लोग टीकों और पूर्व संक्रमण से बेहतर सुरक्षित हैं, लेकिन देशों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए। इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया वेरिएंट अधिक गंभीर है क्योंकि नवीनतम यूकेएचएसए डेटा से पता चलता है कि यह अब देश के सभी कोविड-19 मामलों का 14.6 प्रतिशत है, यहां तक कि कोविड-19 मामले की दर में वृद्धि जारी है।

ये भी पढ़े: Corona Virus के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, 10 बार म्यूटेशन के बाद चुका है बेहद खतरनाक

नए वेरिएंट पर ब्रिटेन ने क्या बताया

यूकेएचएसए के रेस्पिरेटरी डेटामार्ट सिस्टम के माध्यम से रिपोर्ट किए गए 4,396 सांस के नमूनों में से 5.4 प्रतिशत को कोविड-19 बताया गया, जबकि पिछली रिपोर्ट में यह आंकड़ा 4,403 में से 3.7 प्रतिशत था। यूकेएचएसए के टीकाकरण प्रमुख डॉ. मैरी रामसे ने कहा कि हमें इस सप्ताह की रिपोर्ट में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। हमने अधिकांश आयु समूहों में, विशेषकर बुजुर्गों में, अस्पताल में प्रवेश दरों में थोड़ी वृद्धि देखी है। हालांकि, इस वेरिएंट से हॉस्पिटलाइजेशन की दर काफी कम है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago