इंसान को कब कौन से बीमारी हो जाये इस बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए सबसे पहले खून टेस्ट करना पड़ता है, जिससे मालूम हो पता है कि आखिर आप किस बीमारी से ग्रस्त हैं। यूरिन टेस्ट (Urine Test) से लेकर एमआरई, कफ जैसी कई जांचें हैं, जिसके जरिए अलग-अलग तरह की बीमारियों का पता लगाया जाता है। अब खबर है कि आवाज के सैंपल से बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा। वैज्ञानिक इसके लिए रिसर्च में जुटे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली जा रही है। वैज्ञानिक इस बात का एक डाटा तैयार कर रहे हैं कि किस बीमारी के समय रोगी की आवाज कैसी हो जाती है, उसी के आधार पर यह डाटा तैयार हो रहा है।
कहा जा रहा है कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अब खून के साथ-साथ आवाज के सैंपल से भी बीमारियों का पता चल पाएगा। इस टेक्नोलॉजी से साधारण बीमारी से लेकर कैंसर से तक की बीमारी का पता लगाया जा सकेगा, जिससे डॉक्टरों को इलाज करने में भी फायदा होगा।
ये भी पढ़े: Health Insurance: इंश्योर्ड शख्स की मृत्यु हो जाने पर पॉलिसी का क्या होगा ?, यहां जानिए सभी जानकारी
आवाज से दिया जाएगा सैंपल
आवाज के सैंपल आने के बाद से टेस्ट में भी आसानी हो जाएगी। इसके कारण रिपोर्ट भी आसानी से और कम समय में मिल सकेगी। अभी के समय में ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आम तौर पर आने में 24 घंटे लगते हैं, लेकिन आवाज की सैंपल से यह समय कम हो जाएगा। साथ ही इसका सैंपल लेना भी आसान होगा। हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग की हो रही है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ साल में यह तकनीक आम लोगों के लिए भी आ जाएगी। जिससे मेडिकल के क्षेत्र में इलाज के दौरान काफी मदद मिलेगी।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…